Advertisement

500 एक्जिट गेट सिर्फ स्मार्ट कार्ड यात्रियों के लिए करने जा रही है दिल्ली मेट्रो

स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मौजूदा स्वचालित किराया संग्रहण (एएफसी) एक्जिट गेस में से लगभग 50 प्रतिशत को ‘कार्ड ओनली’ एक्जिट गेट में तब्दील करने का फैसला किया है.

सिर्फ 300 एएफसी गेट हैं 'कार्ड ओनली' सिर्फ 300 एएफसी गेट हैं 'कार्ड ओनली'
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:48 AM IST

स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मौजूदा स्वचालित किराया संग्रहण (एएफसी) एक्जिट गेस में से लगभग 50 प्रतिशत को ‘कार्ड ओनली’ एक्जिट गेट में तब्दील करने का फैसला किया है.

डीएमआरसी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'इस समय दिल्ली मेट्रो के पास सभी मेट्रो स्टेशन में 1073 एएफसी एक्जिट गेट हैं. इनमें से करीब 500 को केवल स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए तब्दील किया जाना है.

Advertisement

इसका मकसद यात्रियों की सुगम निकासी है. जहां स्मार्ट कार्ड वाले 'कार्ड ओनली' गेट से सुगमता से आवाजाही करेंगें वहीं टोकन लेने वाले यात्री अन्य गेट से सुगमता से आ जा सकेंगे. फिलहाल सभी मार्गों पर करीब 300 एएफसी गेटों को 'कार्ड ओनली' में तब्दील किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement