
दिल्ली के संत नगर बुराड़ी इलाके में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करना मनचले को भारी पड़ गया. संत नगर बाजार में मनचले ने जैसे ही लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, उस लड़की ने मनचले की जमकर पिटाई कर डाली. दरअसल लड़की किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी है. लड़की से पिटने के बाद मनचले ने अपने दोस्तों को बुला लिया तो लड़की ने भी अपने कोच को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. घटना शुक्रवार देर रात की है.
लड़की के कोच और मनचले के दोस्त मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई. इसके बाद लड़की और उसके कोच ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. लेकिन दिल्ली पुलिस ने ऐसा कारनामा किया कि कोई भी शर्मसार हो जाए. पुलिस मनचले लड़के और उसके दोस्तों के खिलाफ कारवाई करने की बजाय लड़की पर ही मनचले के साथ राजीनामा करने का दबाव बनाने लगी. बुराड़ी थाने की झड़ौदा चौकी के इंचार्ज ने लड़की से मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा.
मामले की खबर लगते ही स्थानीय लोग और लड़की के परिवारवाले भी चौकी पर पहुंच गए. लड़की के परिजनों की चौकी पर मौजूद पुलिसवालों से काफी बहस भी हुई. आखिरकार आरोपी के खिलाफ रात साढ़े ग्यारह बजे छेडखानी का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस का एक चेहरा ये भी है जहां वो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित पर ही राजीनामे का दबाव डालती है.