Advertisement

दिल्ली के इस अस्पताल में ही पनप रहे हैं मच्छर

एलनजीपी के हड्डी रोग विभाग के चारों तरफ पानी जमा होने से मच्छर पनपते नजर आए. ये अस्पताल का वो हिस्सा है, जहां मरीजों का आना-जाना सबसे ज्यादा होता है.

पनप रहे हैं मच्छर पनप रहे हैं मच्छर
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:09 AM IST

बारिश के मौसम में बढ़ती डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारियों के बीच प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. लोकनायक अस्पताल में जगह-जगह पानी इकट्ठा होने की वजह से मच्छरों का पनपना शुरू हो चुका है. 'आज तक' की टीम ने जब अस्पताल का दौरा किया तो बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं.

अस्पताल में ही पनप रहे हैं मच्छर

Advertisement

एलनजीपी के हड्डी रोग विभाग के चारों तरफ पानी जमा होने से मच्छर पनपते नजर आए. ये अस्पताल का वो हिस्सा है, जहां मरीजों का आना-जाना सबसे ज्यादा होता है.  ओपीडी के ठीक सामने भी कई मरीज फुटपाथ बैठे नजर आये, जहां आसपास पानी में मच्छर पनप रहे हैं. अपना इलाज कराने आये एक मरीज से जब सवाल पूछा गया तो उसने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अस्पताल को लोगों की चिंता बिल्कुल नहीं है. रिएलिटी चेक में देखा गया कि अस्पताल के चारों तरफ इतना पानी जमा है जो हजारों मच्छर पनपने के लिए काफी है.

गंदगी से परेशान हैं इलाज कराने आए मरीज

एलनजीपी अस्पताल से बाहर निकलते ही सर्विस लेन पर पानी भरा हुआ दिखा. गंदगी से परेशान मरीज और परिजनों का बुरा हाल है. जीपी पंत और एलनजीपी के नजदीक सर्विस लेन पर दिल्ली सरकार का एक विज्ञापन लगा हुआ है. हैरानी की बात है कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने वाले इस विज्ञापन के ठीक नीचे मच्छर पानी में तैरते नजर आए.

Advertisement

साफ-सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं

न सिर्फ अस्पताल के अंदर बल्कि अस्पताल के बाहर भी बीमारियों के स्वागत का पूरा इंतजाम किया गया है. लोगों का कहना है कि दवाइयों का छिड़काव होना चाहिए था और इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है. दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर एक फुटपाथ पर पीडब्ल्यूडी का कंस्ट्रक्शन चल रहा है और वहां बारिश के बाद जमा पानी में मच्छर पनप रहे हैं. डीडीयू मार्ग पर दिल्ली के तमाम बड़े राजनीतिक दलों के दफ्तर हैं, लेकिन साफ-सफाई की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement