Advertisement

कब मिलेगी निर्भया के गुनहगारों को सजा, फांसी ना हो गई तमाशा हो गया

सवाल उठता है कि जब कानून को पता है कि फांसी की सज़ा होने के बावजूद क्यूरेटिव से लेकर दया याचिका और फिर दया याचिका को भी चुनौती देने का अधिकार गुनहगारों के पास है. तो फिर इतनी बार डेथ वारंट जारी करने के बजाए. सही सही हिसाब किताब लगाकर डेथ वारंट जारी क्यों नहीं किया गया.

पवन जल्लाद निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए दो बार तिहाड़ आ चुका है पवन जल्लाद निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए दो बार तिहाड़ आ चुका है
शम्स ताहिर खान/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

  • निर्भया के गुनहगारों की फांसी फिर टली
  • अब चौथी बार तय होगी सजा की तारीख

...तो पवन जल्लाद को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. पर सवाल ये है कि आखिर मौत को लेकर इतनी तारीख पे तारीख क्यों पड़ रही है? ऐसा क्या हुआ सोमवार को जो तीसरी बार फांसी की तारीख टालनी पड़ी? और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या चौथी तारीख या चौथा डेथ वॉरंट भी आखिरी होगा इसका फैसला कब और कैसे होगा? तो आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं.

Advertisement

तारीख पे तारीख

22 जनवरी पहली तारीख़. 1 फरवरी दूसरी तारीख. 3 मार्च तीसरी तारीख और अब चौथी तारीख? अब फिर से पटियाला हाऊस कोर्ट ने फरमान सुना दिया 'ये अदालत अगले आदेश तक चारों की फांसी पर रोक लगाती है.'

ये ज़रूर पढ़ेंः निर्भया के गुनहगारों से जेलर ने फिर पूछी आखिरी ख्वाहिश

मौत बन गई तमाशा

कोई और मौत का मज़ाक बनाए तो कानून उसे सज़ा देती है. पर खुद कानून ही मौत का तमाशा बना दे तो किस ज़िल्ले इलाही से फरियाद करें. कानून की किसी डिक्शनरी में किसी भी सज़ा के लिए एक बार से ज़्यादा मौत का प्रावधान ही नहीं है. लेकिन यहां उसी कानून की कमज़ोरियों ने इन चारों को अब तक चार-चार बार सूली पर लटकवा दिया है. दो बार तो जल्लाद भी जेल का दौरा कर आया. फांसी के फंदे का ना जाने कितनी बार ट्रायल लिया जा चुका है.

Advertisement

कितनी ही बार इन चारों के वज़न और इनके कद काठी के हिसाब से रेत की बोरियों को डमी फांसी दी जा चुकी है. ना जाने कितनी बार चारों को मौत का अहसास दिलाने के लिए कोठरी से निकाल कर काल कोठरी में ले जाया गया है. लेकिन हर पल मौत के साये में जीने के बावजूद इनके हिस्से में अब तक मौत नहीं आई है.

गुनहगारों के अधिकार ही बने अड़चन

मौत का इंतज़ार करते करते थक गए ऐसे लोगों की एक लंबी फेहरिस्त है. जिनकी सिर्फ इस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सज़ा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया. क्योंकि वो किश्तों में मर रहे थे. पर अब से पहले ये तो कभी नहीं हुआ था. जब मौत को भी तारीख पे तारीख मिलने लगी. सवाल ये है कि इन चारों की मौत को इस तरह कानूनी तमाशा किसने बनाया. तो जवाब कानून की इन्हीं कमज़ोरियों में छुपा है.

मगर फिर सवाल उठता है कि जब कानून को पता है कि फांसी की सज़ा होने के बावजूद क्यूरेटिव से लेकर दया याचिका और फिर दया याचिका को भी चुनौती देने का अधिकार गुनहगारों के पास है. तो फिर इतनी बार डेथ वारंट जारी करने के बजाए सही सही हिसाब किताब लगाकर डेथ वारंट जारी क्यों नहीं किया गया. कम से कम इससे मौत तमाशा बनने से तो बच जाती.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः इधर लीवर खींचा, उधर फंदे पर लटका जिस्म, ऐसे दी जाती है फांसी

पटियाला हाऊस कोर्ट पर लगी थीं निगाहें

तीसरे डेथ वारंट के हिसाब से इन चारों को तीन मार्च मंगलवार सुबह 6 बजे फांसी दी जानी थी. लेकिन मौत से 24 घंटे पहले ही एक साथ दो-दो अदालतों में हलचल शुरू हो गई. एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में पवन की क्यूरेटिव पिटिशन और साथ ही तीन मार्च को फांसी टालने की याचिका पर सुनवाई हो रही थी तो दूसरी तरफ निचली अदालत पटियाला हाऊस कोर्ट में डेथ वारंट को स्थगित करने की सुनवाई चल रही थी. पहला फैसला सुप्रीम कोर्ट से आया. जैसा की अंदाज़ा था पवन की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. साथ ही 3 मार्च के डेथ वारंट पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया. इन दो फैसलों के बाद अब सब की निगाहें पटियाला हाऊस कोर्ट की तरफ थीं.

राष्ट्रपति को भेजी पवन की दया याचिका

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के घंटे भर बाद ही पटियाला हाऊस कोर्ट से पहला फैसला आया. पटियाला हाऊस कोर्ट ने फांसी के लिए जारी 3 मार्च के डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इधर कोर्ट का ये फैसला आता है. उधर, उसी वक्त पवन के वकील अदालत में बताते हैं कि उन्होंने पवन की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी है. इसलिए जब तक फैसला नहीं आ जाता. डेथ वारंट को स्थगित कर दिया जाए. इस पर अदालत दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लेती है. अब तक दोपहर के तीन बज चुके थे.

Advertisement

अब जारी होगा चौथा डेथ वारंट

उधर, पटियाला हाऊस कोर्ट फैसला सुरक्षित रखती है. इधर पौन घंटे बाद पौने चार बजे के करीब राष्ट्रपति भवन से खबर आती है कि पवन की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी. लेकिन पवन के वकील के पास अब भी एक दलील बची थी. और वो ये कि दया याचिका खारिज करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का उनका अधिकार अब भी बचा हुआ है. इसी के बाद पटियाला हाऊस कोर्ट ने शाम को अपना फैसला सुनाया. फैसला ये कि तीन मार्च के डेथ वारंट को फिलहाल स्थगित किया जाता है. मौत की नई तारीख यानी चौथा डेथ वारंट अब बाद में आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement