Advertisement

कोरोना का कहरः जानलेवा वायरस से लड़ने को तैयार भारत सरकार, अलर्ट जारी

पूरी दुनिया में खौफ बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ ग्लोबल जंग जारी है. हर देश अपने अपने तरीके से इस जानलेवा वायरस को मात देने की कोशिशों में जुटा है. मगर ये जंग इतनी आसान भी नहीं है.

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं दिल्ली एनसीआर में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं
सुप्रतिम बनर्जी/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

  • कोरोना की चपेट में तक़रीबन आधी दुनिया
  • भारत में सामने आए कोरोना के 28 मामले
  • कोरोना से बचने के लिए दुनिया की जंग जारी
  • वर्ल्ड बैंक ने की 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा

पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस ने अब भारत में अपने पैर पसार लिए हैं. एक के बाद एक 28 मामलों के सामने आने के बाद हिंदुस्तान कोरोना को लेकर हाईअलर्ट पर है. क्योंकि चीन समेत बाकी पीड़ित देशों के हालात बताते हैं कि ये जंग बड़ी और मुश्किल होने वाली है. 50 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका ये जानलेवा वायरस अब तक करीब तीन हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान ले चुका है. और ये तादाद बढ़ती जा रही है. हालांकि भारत सरकार का दावा है कि कोरोना से लड़ने के लिए उसकी तैयारी पूरी है.

Advertisement

जानलेवा वायरस का खौफ

दुनिया में खौफ बन चुके कोरोनावायरस के खिलाफ ग्लोबल जंग जारी है. हर देश अपने अपने तरीके से इस जानलेवा वायरस को मात देने की कोशिशों में जुटा है. मगर ये जंग इतनी आसान भी नहीं है. क्योंकि जिसे मात देनी है वो अदृश्य है. ये कब, कहां और कैसे आ जाए कोई कुछ नहीं कह सकता. तो कैसे इस दुश्मन से लड़ा जाए और बचा जाए. ये जानने से पहले ये जान लेना ज़रूरी है कि ये हमला कैसे करता है. और ये उन लोगों से बेहतर कोई नहीं जान सकता. जो इस जानलेवा वायरस के शिकार हुए हैं. लिहाज़ा उनके बारे में जानना ज़रूरी है. यूपी, दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान के बाद अब एक ऐसी ही खबर बिहार से भी आ रही है.

केस-1, मुज्जफरपुर (बिहार) थाईलैंट से आई युवती की तलाश

Advertisement

मुजफ्फरपुर के सूचना राज्य मुख्यालय को जानकारी मिली है कि थाईलैंड से एक युवती मुज़फ्फरपुर आई है. जिसके बाद इसकी जानकारी फौरन सिविल सर्जन कार्यालय को दी गई है. सूचना मिलने के साथ ही उसकी तलाश चल रही है. बताया जा रहा है कि ये युवती मुजफ्फरपुर की ही रहने वाली है. हालांकि अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. इसके साथ ही दो और लोगों के कोरोना प्रभावित देशों से बिहार लौटने की खबर थी. जिनकी जांच के बाद टेस्ट निगेटिव पाए गए.

ये ज़रूर पढ़ेंः एक कोरोना मरीज की बर्थ-डे पार्टी और दिल्ली-NCR पहुंचा खौफनाक वायरस

केस-2, पंचकुला (हरियाणा) चीन से लौटे 21 मुसाफिर

खबर है कि दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में पिछले कुछ दिनों में चीन से पंचकूला लौटने वाले कुल 21 मुसाफिरों की जांच कराई गई. इनमें से 13 ऐसे यात्री हैं. जिन्हें पिछले 28 दिनों से आइसोलेशन में रखा गया था. हालांकि सभी के सैंपल निगेटिव पाए गए. इसी बीच पिछले रविवार को तीन और नए यात्रियों को रिपोर्ट किया गया. इस तरह अब आइसोलेशन में रहने वाले यात्रियों की संख्या 9 हो गई है. सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है. 28 दिन पूरे होने पर इन्हें भी आइसोलेशन से हटा दिया जाएगा.

Advertisement

केस-3, आगरा (यूपी) 6 को कोरोना, 7 संदिग्ध

भारत में सबसे बड़ा मामला यूपी के आगरा में सामने आया. जहां एक ही परिवार के दो भाईयों से घर के चार और सदस्यों को कोरोना वायरस हो गया और इन सभी छह लोगों में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है. साथ ही परिवार के 7 और सदस्यों पर इस वायरस से इंफेक्टेड होने का शक़ है. सभी संदिग्धों को आइसोलेशन केयर में रखा गया है. जबकि जिन लोगों के टेस्ट पॉज़िटिव आए हैं उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है.

केस-4, जयपुर (राजस्थान), अब तक कोरोना के 3 मामले

भारत में एक औऱ ताज़ा मामला जयपुर में सामने आया है. यहां एक इतालवी नागरिक के नमूनों की तीसरी जांच में भी उसे पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से दो मामले सोमवार को ही सामने आ गए थे. जबकि जयपुर में इतालवी पर्यटक के कोरोना वारयस से ग्रस्त होने की पुष्टि आज हुई है. राजस्थान में इससे पहले जिस शख्स का सैम्पल पॉजिटिव पाया गया था. उसके सैंपल को आखिरी जांच के लिए पुणे की लैब में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान में जो संदिग्ध मरीज मिला है. वो इटली से लौटने के बाद से ही बीमार चल रहा है. उसे अलग-थलग रखकर उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

Must Read: दुनिया में कोरोना का खौफ, चीन से आई अच्छी खबर, रिकवरी रेट में सुधार

केस-5, मयूर विहार (दिल्ली) कोरोना को भारत लाने वाला शख्स?

बताया जा रहा है कि दिल्ली के मयूरविहार इलाके में रहने वाला एक शख्स इटली गया हुआ था. और जब वहां से लौटा तो वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था. एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग में भी ये शख्स साफ निकल गया. और इस बात से अनजान इसने अपने घर में बर्थ-डे पार्टी रखी. जिसमें करीब 25 लोग शामिल हुए थे.. इनमें नोएडा के दो परिवार भी शामिल थे.. और उनके दो बच्चे भी. दोंनों बच्चे नोएडा के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. खुद पीड़ित शख्स का बच्चा भी नोएडा के उसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है.

केस-6, नोएडा (यूपी) स्कूली बच्चों की कराई गई जांच

इटली से लौटे दिल्ली में रहने वाले शख्स मे कोरोना वायरस पाए जाने की बात सामने आते ही नोएडा के उस स्कूल में हड़कंप मच गया. जिसमें इस शख्स का बच्चा पढ़ता था. नोएडा के सीएमओ ने बर्थडे पार्टी में शामिल सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए. इतना ही नहीं अब तक अकेले नोएडा में 40 से ज़्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है. हालांकि अभी तक कोरोना का कोई भी मामला यहां नहीं पाया गया है. फिर भी हालात को देखते हुए एहतियातन नोएडा के दो प्राइवेट स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

केस-7, बुलंदशहर (यूपी) शहर में आया था संक्रमित शख्स

इटली से लौटे दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला ये शख्स मूलता बुलंदशहर का रहने वाला है. दिल्ली में बर्थडे पार्टी देने के बाद ये शख्स बुलंदशहर भी आया था. इस दौरान कई लोग उसके संपर्क में आए थे. अब इन सभी लोगों को कोरोना का संदिग्ध माना जा रहा है और इन सबका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा 23 और लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.

और भी लोग आ सकते हैं चपेट में

यूपी के तीन शहरों नोएडा, आगरा और बुलंदशहर में कोरोना को लेकर मचे हड़कंप के पीछे यही संक्रमित शख्स है. जिसने इटली से आने के बाद पहले तो दिल्ली में अपने घर पर बर्थ-डे पार्टी दी और फिर यूपी के इन तीनों शहरों में भी गया. खबरों के मुताबिक बर्थडे पार्टी के बाद ये पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होने के लिए अपने बच्चे के स्कूल गया था.. इसके अलावा बताया जा रहा है कि आगरा में जिस परिवार के 6 लोगों को ये जानलेवा वायरस लगा. उसमें दो व्यापारी भाई भी दिल्ली में हुई इस पार्टी में शामिल हुए थे.. इन सभी को शुरुआत में सर्दी जुकाम की शिकायत हुई. शक होने पर जांच कराई गई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement