Advertisement

PM मोदी ने लॉन्च की स्मार्ट सिटी परियोजना, कहा- सरकार नहीं देश के लोग बनाएंगे शहर

देश के हर परिवार को अपना घर मुहैया करवाने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को स्मार्ट सिटी समेत तीन बड़ी योजनाओं को लॉन्च करने वाले हैं. पीएम इसके लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं.

विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

देश के हर परिवार को अपना घर और बेहरीन जीवनशैली मुहैया करवाने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी समेत तीन बड़ी योजनाओं को लॉन्च किया. पीएम ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस दौरान स्मार्ट सिटी का लोगो भी जारी किया.

विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री का संबोधन-
11:44 AM 2022 तक सबके लिए घर के सपने को करेंगे पूरा.
11:44 AM हमने आधुनिक भारत के निर्माण का संकल्प किया है.
11:44 AM नागरिकों की जरूरतों से दो कदम आगे होंगे स्मार्ट सिटी.
11:43 AM शहरों को हर मानक पर खरा उतरना होगा.
11:43 AM पर्यावरण मित्र होंगे स्मार्ट सिटी.
11:42 AM संसद में हम ग्राहकों की हितों के लिए कानून लाएंगे.
11:41 AM उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार सजग है.
11:40 AM देश में बिल्डर लॉबी की छवि बहुत गिर गई है.
11:39 AM पर्यावरण संरक्षण और उर्जा बचाना भी जरूरी.
11:38 AM योजनाओं पर हर क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह ली.
11:37 AM बुरे अनुभवों से निराश होने की जरूरत नहीं है.
11:37 AM बहुत विचार-विमर्श के बाद योजना लाने का निर्णय किया.
11:36 AM समय आ गया है, अब आगे बढ़ने की बारी है.
11:36 AM स्मार्ट सिटी बनाने की चुनौती हमने स्वीकार की.
11:35 AM स्मार्ट सिटी के लिए शहरों में प्रतिस्पर्धा होगी.
11:34 AM स्मार्ट सिटी का निर्माण शहर के लोग करेंगे. प्लान ऊपर सरकार को मिलेगा और फिर निर्माण होगा.
11:33 AM निर्णय को थोपा नहीं जाएगा. विचार और फैसला नीचे से ऊपर की ओर आएगा.
11:32 AM स्मार्ट सिटी में शहरों को स्मार्ट बनाने का निर्णय सरकार नहीं, वहां के नागरिक करेंगे.
11:31 AM जरूरत प्लान करने आगे बढ़ने की है.
11:30 AM शहर और गांव एक-दूसरे की जरूरतों के पूर‍क बने.
11:29 AM शहर का विकास ऐसा हो कि गांव को साथ लेकर चले.
11:28 AM आम लोग सरकार से दो कदम आगे हैं. हमें कदम से कदम मिलकार चलना है.
11:27 AM मैं मीडिया का शुक्रगुजार हूं, स्वच्छ भारत अभि‍यान में मीडिया की भूमिका ऐतिहासिक.
11:26 AM आज शहर अपनी जरूरत के आधार पर नहीं, प्रॉपर्टी डीलर के अनुसार बन रहा.
11:25 AM गरीबों को घर देना हमारा दायित्व है.
11:24 AM आजादी के नायकों ने जो सपना देखा, हमें पूरा करना है.
11:23 AM हम लोगों में जीवन जीने के लिए जुनून पैदा करना चाहत हैं.
11:22 AM हमारा मकसद लोगों को घर देना है. घर मिलते ही जीवन में बदलाव आने लगता है.
11:21 AM भारत में हर साल नया देश जन्म लेता है.
11:20 AM छत्तीसगढ़ ने नक्सल समस्या के बीच विकास की ओर कदम बढ़ाया.
11:19 AM हम उन्हीं चीजों को करना चाहते हैं, जो देश कर सकता है.
11:18 AM स्मार्ट सिटी का मकसद जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करना है.
11:17 AM नागरिकों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाएं तो आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं आएगी.
11:16 AM हमने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की स्मृति में राष्ट्रीय स्मारक बनाने का निर्णय किया है.
11:15 AM आज 40 साल बाद हम सपनों को संजोना चाहते हैं.
11:14 AM सत्ता सुख के कारण आपातकाल लागू किया गया था.
11:14 AM सरकार जो चाहती थी वही करती थी.
11:14 AM अखबारों पर इमरजेंसी के दौरान ताला लग गया था.
11:12 AM हिंदुस्तान के इतिहास में 25-26 जून कोई भूल नहीं सकता.
11:11 AM दुनिया की नजर भारत पर है.
11:09 AM विज्ञान भवन में वे लोग बैठे हैं, जिनके भरोसे देश के 40 फीसदी लोगों की सुख सुविधा का जिम्मा है.
11:05 AM प्रधानमंत्री ने स्मार्टसिटी का लोगो जारी किया.

Advertisement

इससे पहले विकास के रास्ते पर कदम बढ़ाते हुए मोदी सरकार गुरुवार को तीन मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 4 लाख करोड़ है. इसके तहत स्मार्ट सिटी परियोजना, कायाकल्प और शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन योजना और सबके लिए आवास योजना शुरू की गई है.

100 स्मार्ट सिटी, कई शहरों का 'कायाकल्प'
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देशभर में 100 स्मार्ट शहर बसाने की योजना है. वहीं एएमआरयूटी योजना के तहत देश के 500 शहरों का कायाकल्प किया जाएगा. ये शहर हाइटेक सुविधाओं से लैस होंगे. आवास योजना के तहत 2022 तक देश के तमाम परिवारों को घर मुहैया करवाया जाएगा.

स्मार्ट सिटी का सबसे ज्यादा लाभ यूपी को
स्मार्ट सिटी परियोजना में सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को हो रहा है. इस योजना के तहत राज्य में सबसे ज्यादा, यानी 13 स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी. इसके बाद तमिलनाडु का नंबर है. तमिलनाडु में 12 और महाराष्ट्र में 10 स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी. सरकार के मानदंड के मुताबिक बिहार में 3 स्मार्ट सिटी बनेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement