दिल्ली पुलिस ने पकड़े ईरानी गैंग के 4 सदस्य, विदेशी नागरिकों से पैसा लेकर हो जाते थे फरार

ईरानी गैंग के ये चार सदस्य 2 बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट से साउथ वेस्ट दिल्ली के रिहायशी इलाकों में आने वाले विदेशी नागरिकों को बेवकूफ बनाते थे. ये लोग दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच का आई कार्ड दिखाकर विदेशियों से फॉरेन करेंसी लेकर फरार हो जाते थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

  • दिल्ली पुलिस की वर्दी और आई कार्ड समेत 10 फोन बरामद
  • फर्जी पुलिसकर्मियों से 7 सिम, 2 पिस्टल 1 जिंदा कारतूस मिले

साउथ वेस्ट दिल्ली के थाना दिल्ली कैंट पुलिस ने विदेशी नागरिकों को लूटने वाले ईरानी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर विशेषकर एयरपोर्ट से दिल्ली में प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते थे और उनसे विदेशी मुद्रा लेकर फरार हो जाते थे.

Advertisement

इन आरोपियों के खिलाफ साउथ दिल्ली के करीब आधे दर्जन थाने में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद इनके पास से पुलिस की वर्दी, आई कार्ड, 10 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 2 देसी पिस्टल के अलावा देसी और विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है.

पुलिस ने अकबर (24 साल), जफर सैफुल्लाह (35 साल), नासिर सलीम (46 साल) और नासिर स्याह (51 साल) को गिरफ्तार किया है. ये सभी लक्ष्मी नगर में रहते हैं लेकिन मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और दिल्ली में टूरिस्ट वीजा पर आए हुए थे.

पुलिस ने बनाई थी 5 टीम

दिल्ली पुलिस के 5 थाने की टीम फरवरी 2019 से इस ईरानी गैंग को पकड़ने की कोशिश थी, लेकिन हर बार यह गैंग किसी न किसी से तरह बच निकलता था.

Advertisement

ये चारों 2 बाइक पर सवार होकर एयरपोर्ट से साउथ वेस्ट दिल्ली के रिहायशी इलाकों में आने वाले विदेशी नागरिकों को बेवकूफ बनाते थे. ये लोग दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच का आई कार्ड को दिखाकर उनसे फॉरेन करेंसी लेकर फरार हो जाते थे.

30 नवंबर को दिल्ली कैंट इलाके में यह चारों बदमाश वारदात को अंजाम देने वाले थे. दिल्ली पुलिस की टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए रखी हुई थी. जानकारी मिलते ही सुबह ट्रैक लगाकर इन 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों को पुलिस की टीम ने घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी से बचने की कोशिश

गिरफ्तारी के दौरान इन सभी चारों बदमाशों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन दिल्ली कैंट थाने की पुलिस टीम ने इन चारों को दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में इन शातिर बदमाशों ने बताया कि वह एयरपोर्ट से साउथ वेस्ट दिल्ली के रिहायशी इलाकों में आ रहे विदेशी मूल के लोगों की कारों को रोक कर अपनी वर्दी की धौंस जमाते थे. खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर जांच की बात कहकर विदेशी करेंसी निकालकर दिखाने कहते और फिर उनसे छीन कर फरार हो जाते थे.

इनके खिलाफ साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़, वसंत कुंज और दिल्ली कैंट थाने में 5 मामले पहले से दर्ज थे. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इनके पास से पुलिस की वर्दी, आई कार्ड, 10 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 2 देसी पिस्टल, देसी और विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है. दिल्ली पुलिस शुरुआती जांच में अभी तक 14 मामलों का खुलासा करने का दावा कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement