Advertisement

दिल्लीः होटल मालिक के मर्डर की प्लानिंग करते 8 शार्प शूटर्स अरेस्ट, ली थी 1 करोड़ की सुपारी

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को 8 खतरनाक शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन शार्प शूटर्स ने आगरा के एक फाइव स्टार होटल के मालिक को मारने की सुपारी ली थी. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

होटल मालिक को मारने की ली थी सुपारी होटल मालिक को मारने की ली थी सुपारी
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को 8 खतरनाक शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन शार्प शूटर्स ने आगरा के एक फाइव स्टार होटल के मालिक को मारने की सुपारी ली थी. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

सोमवार को दिल्ली पुलिस को अपराध पर लगाम कसने में बड़ी कामयाबी मिली. गिरफ्त में आए सभी शार्प शूटर्स साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में इकट्ठा हुए थे. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने की लिए यह सभी दिल्ली के रंगपुर पहाड़ी के पास प्लानिंग के लिए आए थे.

Advertisement

मुखबिर के जरिए यह सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और सभी को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी को लगी. गनीमत रही कि उस पुलिसवाले ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी.

पुलिस ने सभी शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आगरा के एक फाइव स्टार होटल के मालिक को मारने के लिए इन्होंने एक करोड़ रुपये की सुपारी ली थी. पुलिस ने इनके पास से दो विदेशी पिस्टल, दो देसी कट्टे, 21 कारतूस, स्कूटी, कार और पचास हजार रुपये बरामद किए हैं.

पुलिस बदमाशों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने इन्हें होटल मालिक को मारने की सुपारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement