
दिल्ली में सोमवार को ऑड-ईवन नियम लागू हो गया. कई लोगों ने जहां नियम का पालन किया तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते पाए गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पहले दिन 233 चालान काटे गए. वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस योजना का पालन किया.
उन्होंने ऑड-ईवन लागू होने के बाद पहले दिन को सफल बताया. कुल 192 चालान आज जारी किए गए. गौरतलब है कि आज से लागू ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी. प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 2016 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी.
पहले दिन जिन लोगों का चालान कटा, उनमें ऑड-ईवन फॉर्मूले का विरोध कर रही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद विजय गोयल का भी नाम शामिल है. गोयल ईवन के दिन ऑड नंबर की गाड़ी से निकले थे. गोयल ने इस नियम को केवल नौटंकी बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार कहती है कि पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है.
गोयल इसे महज चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि जब ऐसा है, तो ऑड-ईवन से प्रदूषण कैसे रूक जाएगा. गोयल के अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए प्रचार पर किए गए खर्च की आलोचना की.