Advertisement

दिल्ली पुलिस के धरने पर बोला बार काउंसिल- कल था इतिहास का काला दिन

दिल्ली पुलिस के धरने पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में कल काला दिन था.

वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI) वकीलों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

  • वकीलों के लिए सामने आया बार काउंसिल
  • मीडिया रिपोर्ट को बताया राजनीति से प्रेरित
  • कहा- कल इतिहास का था काला दिन

दिल्ली पुलिस के धरने पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बड़ा बयान दिया है. बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में कल काला दिन था.

दिल्ली पुलिस की अनियंत्रित भीड़, विरोध प्रदर्शनों और गालियों पर मीडिया रिपोर्टों को हमने देखा है. हमें यह राजनीति से प्रेरित कदम लग रहा था और यह बहुत दुखद है. इस बीच आज दिल्ली की कई अदालतों में प्रदर्शन चल रहा है. वकीलों के प्रर्दशन के बाद रोहिणी, साकेत और पटियाला हाउस कोर्ट में कामकाज करीब-करीब ठप है.

Advertisement

बार काउंसिल ने मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार किया जाए. हमारा विरोध इस बात को लेकर है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए, साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. बार इस वक्त अपने सदस्यों के साथ है.

देश की राजधानी दिल्ली में काले कोट बनाम खाकी की लड़ाई पिछले चार दिन से जारी है. शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़ंत हुई तो मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवान इंसाफ मांगने के लिए सड़क पर उतर आए.

अब आज इस मामले की दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है , इस मामले में अदालत ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया था. इसी बीच रोहिणी कोर्ट में एक बिल्डिंग पर वकील कूदने के लिए चढ़ गया था. उससे पहले एक वकील ने आत्मदाह की कोशिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement