Advertisement

सुनंदा पुष्‍कर मामला: शशि थरूर से ये सवाल पूछेगी दिल्ली पुलिस

सुनंदा पुष्‍कर की संदिग्‍ध मौत के मामले में उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से पूछताछ तय मानी जा रही है. थरूर रविवार को केरल से दिल्‍ली वापस लौट आए हैं. दिल्‍ली पुलिस जल्द शशि थरूर से पूछताछ करेगी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

सुनंदा पुष्‍कर की मौत के मामले में उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से पूछताछ तय मानी जा रही है. थरूर रविवार को केरल से दिल्‍ली वापस लौट आए हैं. दिल्‍ली पुलिस जल्द शशि थरूर से पूछताछ करेगी.

'हेडलाइंस टुडे' को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थरूर से सुनंदा के बाएं हाथ पर मिले चोट के निशान की बारे में सवाल कर सकती है. पुलिस को आशंका है मौत से पहले सुनंदा से मारपीट की गई थी और नि‍शान उसी का नतीजा है.

Advertisement

पुलिस उन लोगों की लिस्ट भी तैयार कर रही है, जिनसे थरूर के अलावा मामले में पूछताछ की जा सकती है.

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्‍ली के एक होटल में सुनंदा पुष्‍कर की लाश मिली थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्‍महत्‍या माना था, लेकिन पिछले दिनों सामने में आए कुछ सुबूतों के बाद अब पुलिस हत्‍या के एंगल से जांच कर रही है. नए सि‍रे से जांच के लिए दिल्‍ली पुलिस ने एसआईटी बनाई है. रविवार को दिल्‍ली लौटे थरूर ने पूछताछ में पुलिस को सहयोग का भरोसा दिया है.

पुलिस जिन सवालों के जवाब थरूर से मांग सकती है, उसकी एक लिस्ट यहां दी जा रही है. पुलिस थरूर से ये सवाल पूछ सकती है...
सवाल 1- सुनंदा पुष्‍कर के बाएं हाथ पर किसी ने दांत से काटा था?
सवाल 2- मौत से पहले सुनंदा की किसी से मारपीट हुई थी?
सवाल 3- सुनंदा को इंजेक्‍शन की जरूरत क्‍यों पड़ी?
सवाल 4- क्‍या केरल के अस्‍पताल में सुनंदा की दाहिनी कलाई में अंदरूनी चोट आई थी?
सवाल 5- सुनंदा और थरूर के बीच किस प्रकार के मतभेद थे?
सवाल 6- क्‍या सुनंदा आसानी से जहरीले पदार्थ पा सकती थी?
सवाल 7- टि्वटर पर पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार से हुए झगड़े के बारे में क्‍या पता है?
सवाल 8- सुनंदा के मित्र द्वारा जिक्र किए गए आईपीएल लिंक के बारे में विस्‍तार से जानकारी दें?
सवाल 9- घरेलू नौकर नारायण सिंह द्वारा बताए गए नए नामों का क्‍या कनेक्‍शन है?

Advertisement

रविवार को दिल्‍ली लौटने के बाद थरूर ने कहा, 'मेरी जिम्‍मेदारी है कि मैं जांच में पूरा सहयोग करूं और इसमें किसी प्रकार की बाधा न आए.' रविवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर थरूर मीडिया के सवालों से बचते भी नजर आए. पुलिस थरूर के अलावा भी कई अन्‍य लोगों से पूछताछ कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement