Advertisement

JNU Violence: जेएनयू हिंसा मामले में पुलिस को मिली 3 और शिकायतें

JNU Violence जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को 3 और शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस को पहले ही 11 शिकायतें मिल चुकी हैं. यानी कुल 14 शिकायतें पुलिस को मिली हैं. हालांकि, ये शिकायतें किस आधार पर की गईं हैं और किसने की हैं. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

JNU Violence (फोटो-पीटीआई) JNU Violence (फोटो-पीटीआई)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

  • दिल्ली पुलिस और मिली 4 और शिकायतें
  • JNU हिंसा में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को 3 और शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस को पहले ही 11 शिकायतें मिल चुकी हैं. यानी कुल 14 शिकायतें पुलिस को मिली हैं. हालांकि, ये शिकायतें किस आधार पर की गईं हैं और किसने की है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हिंसा को अंजाम दिया था. इन लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंप में छात्रों के साथ मारपीट की थी. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जेएनयू हिंसा में दिल्ली पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि कैंपस के अंदर नकाब पहनकर हिंसा को अंजाम देने वालों को पुलिस लगातार ढूंढ़ रही है.

गुरुवार को भी जारी रहा प्रदर्शन

जेएनयू के छात्र लंबे समय से फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. जेएनयू के छात्र और शिक्षक गुरुवार दोपहर जेएनयू से बसों में भरकर मंडी हाउस पहुंचे. यहां से छात्र संसद की ओर जा रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोक लिया था. जेएनयू के छात्र हिंसा के विरोध में जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

गुरुवार को ही JUNSU के एक प्रतिनिधिमंडल ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सदस्यों से बात की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement