Advertisement

मदर डेयरी कैशियर से हुई 17 लाख की लूट की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में  मदर डेरी व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम के लाखो रूपयें, 1 टाटा सफारी और वारदात में शामिल 2 बाइक और हथियार बरामद  कर लिए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:13 AM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में  मदर डेरी व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम के लाखो रूपयें, 1 टाटा सफारी और वारदात में शामिल 2 बाइक और हथियार बरामद  कर लिए हैं. स्पेशल स्टाफ की टीम ने 17 लाख की लूट को महज 80 घंटे के अंदर सुलझा दिया, स्पेशल स्टाफ ने सीसीटीवी और टेक्निकल सेर्विलन्स के जरिए इस लूट की गुत्थी को सुलझाया.

Advertisement

दरसअल खोड़ा इलाके से मदर डेरी के दो कैशियर 17 लाख रुपये लेकर मयूर विहार इलाके में बैंक में पैसे जमा कराने ले जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह बदमाश रेकी करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वारदात  में शामिल मुशा गैंग के सभी बदमाशों को पकड़ लिया और वारदात में इस्तेमाल किए गए 2 बाइक और चाकू और कट्टा भी बरामद कर इस लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है.

पुलिस के मुताबिक नवजीत नाम के शख्स ने मुशा गैंग को सूचना दी थी कि खोड़ा इलाके से मदर डेयरी के दो कैशियर बाइक से 17 लाख रुपए लेकर मयूर विहार के तरफ बैंक में पैसे जमा करवाने जाएंगे. उसके बाद मुशा गैं ने िस लूट को अंजाम दिया और लूट के बाद वो मौके से भाग गए, हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement