
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क पर जल बोर्ड की पाइप लाइन डैमेज होने के कारण उसका असर साउथ दिल्ली के कई इलाको में देखने को मिल रहा है. इलाके के लोग बढ़ती गर्मी के बीच पानी को तरस रहे हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यूं तो पानी की समस्या पिछले दो साल से है, लेकिन जल बोर्ड की इंद्रप्रस्थ लाइन टूट जाने से समस्या और गंभीर हो गई है. जिसने कॉलोनी में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
पीने के लिए खरीदना पड़ रहा पानी
पानी की कमी का आलम ये है कि लोगों को पीने के लिए भी पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं. कॉलोनी साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में है, लेकिन हालात बेहद खराब हैं. घर में महिलाओं को ही नहीं, बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी पेश आ रही हैं.
लोगों का आरोप है कि जल बोर्ड के कर्मचारी नेताओं के साथ मिलकर सिर्फ काम करने का दिखावा करते हैं. बता दें कि इस कॉलोनी में पानी की दिक्कत तब है, जब यहां सांसद मीनाक्षी लेखी खुद रहती हैं.
लोगों का आरोप है कि पानी की परेशानी को लेकर जल बोर्ड में शिकायत की गई तो हर गली में गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए. एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद गड्ढे ऐसे ही पड़े हैं.
जावेद अख़्तर / सुशांत मेहरा