Advertisement

दिल्ली अग्निकांड: फैक्ट्री मालिक की तलाश, हिरासत में बिल्डिंग मालिक का भाई

दिल्ली के रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना में अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली में लगी भीषण आग (फोटो- आईएएनएस) दिल्ली में लगी भीषण आग (फोटो- आईएएनएस)
चिराग गोठी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

  • दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में भीषण आग
  • बिल्डिंग मालिक का भाई हिरासत में

दिल्ली के रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना में अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

आग की इस घटना में कई लोगों की मौत झुलसने से हुई तो वहीं कई लोगों ने धुएं में दम घुटने की वजह से दम तोड़ दिया. डीसीपी नार्थ के मुताबिक, 'बिल्डिंग का मालिक दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है. पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है. हालांकि फैक्ट्री के मालिक की तलाश में जारी है.'

इस घटना के बाद से इलाके में काफी हड़कंप मच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. घटना को लेकर फायर ऑफिसर का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है. दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया, 'कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. ज्यादातार लोग दम घुटने की वजह से प्रभावित हुए. मेरी जानकारी में ये दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है.'

Advertisement

आग की घटना में झुलसे लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एलएनजेपी, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग और हिंदू राव में भी आग में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement