Advertisement

दिल्लीः तेज रफ्तार कार ने युवक को उड़ाया, नाबालिग निकला आरोपी चालक

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली. हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवक लालबत्ती पर सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार लालबत्ती को तोड़ते हुए आई और युवक को अपनी चपेट में ले लिया. युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली. हादसा उस वक्त हुआ जब एक युवक लालबत्ती पर सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार लालबत्ती को तोड़ते हुए आई और युवक को अपनी चपेट में ले लिया. युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

घटना दिल्ली के रोहिणी जिले की है. जहां बीते मंगलवार की रात प्रशांत विहार के सेक्टर 11 की लालबत्ती पर 25 वर्षीय युवक मंजीत सड़क पार कर रहा था. तभी रेड लाइट जम्प करते हुए एक सैंट्रो कार तेज रफ्तार से आई और उसने मंजीत को जबरदस्त टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर लगते ही मंजीत उछल कर दूर जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आई. पर कार नहीं रुकी, हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी. लेकिन वो कार संभाल नहीं पाया और डिवाइडर से टकरा कर रुक गया. कार में कुल चार लोग सवार थे. कार एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़का चला रहा था.

मंजीत को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई. आरोपी चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और बच्चे के पिता के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

मृतक मंजित पास के एक होटल में कुक का काम करता था. वह प्रशांत विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. मंजीत के परिवार में वो अकेला कमाने वाला था. मंजीत की मौत के बाद उसके माता पिता बेहद सदमे में है. उनका कहना है कि एक लड़के की लापरवाही की वजह से उनका परिवार बिखर गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement