Advertisement

सीलिंग: डीडीए को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- व्यापारी नहीं, जनता की फिक्र करो

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डीडीए बेहद दबाव में काम कर रही है. कोर्ट ने कहा कि आपको दिल्ली के लोगों की फिक्र नहीं है, आपके लिए सिर्फ व्यापारी ही मायने रखते हैं.

सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए को फटकार लगाई सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए को फटकार लगाई
जावेद अख़्तर/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

सीलिंग के विरोध में एक तरफ राजधानी दिल्ली के बाजार बंद हैं, वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को कड़ी फटकार लगाई है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डीडीए बेहद दबाव में काम कर रही है. कोर्ट ने कहा कि आपको दिल्ली के लोगों की फिक्र नहीं है, आपके लिए सिर्फ व्यापारी ही मायने रखते हैं.

Advertisement

धरना नहीं तो फर्क नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जब व्यापारी प्रदर्शन करते हैं तो आप कन्वर्जन चार्ज 89 हजार से घटाकर 17 हजार कर देते हैं, आप इसे जीरो भी कर सके हैं. लेकिन उस जनता क्या, जो धरना प्रदर्शन नहीं कर सकती है.

कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हाथों में झंडा उठाए प्रदर्शन नहीं करता तो आपकी नजर में उसके कोई मायने नहीं हैं. कोर्ट ने डीडीए को नसीहत देते हुए कहा कि आपको व्यापारी और आम जनता के बीच संतुलन बनाना चाहिए, लेकिन आप ऐसा नहीं कर रहे हैं.

व्यापारी नहीं, नागरिकों का हित देखिए

सुप्रीम कोर्ट ने डीडीए को साफ कह दिया है कि आप पहले दिल्ली के आम नागरिकों के हित के बारे में सोचें और कदम उठाएं, न कि व्यापारियों के लिए.

Advertisement

लॉकर और एटीएम शिफ्ट करने की इजाजत

सीलिंग की चपेट में आ रहे बैंकों और एटीएम को लेकर भी कोर्ट ने आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि ऐसे बैंक अपने एटीएम और लॉकर 30 जून से शिफ्ट कर सकते हैं.

बता दें कि सीलिंग के विरोध में आज एक बार फिर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं जिससे शहर के अधिकतर प्रमुख बाजार बंद रहे. ये हड़ताल सीएआईटी और ऑल दिल्ली ट्रेडर्स एंड वर्कर्स एसोसिएशन ने बुलाई है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (एआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया है कि सीलिंग अभियान से व्यापारियों, उनके कर्मचारियों और परिवार के लोगों सहित

40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement