Advertisement

IIT-JEE (एडवांस्ड) 2015 का दिल्ली टॉपर करना चाहता है B.Sc फिजिक्स

आईआईटी ज्वॉइंट एंट्रेंस (एडवांस्ड) 2015 में दिल्ली के अंजिष्णु बोस ने टॉप किया है. अंजिष्णु आगे चलकर बीएसएसी फिजिक्स करना चाहते हैं.

IIT IIT
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

आईआईटी ज्वॉइंट एंट्रेंस (एडवांस्ड)  2015 में दिल्ली के अंजिष्णु बोस ने टॉप किया है. अंजिष्णु आगे चलकर बीएसएसी फिजिक्स करना चाहते हैं.

जेईई (एडवांस्ड) 2015 में अंजिष्णु बोस ने दिल्ली में पहला स्थान मिला है. बोस को कुल 504 में से 398 नंबर मिले हैं. बोस का पहला ऑप्शन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में एडमिशन लेने का है.  बोस ने कहा कि अगर मुझे आईआईएस में एडमिशन नहीं मिला तो मैं आईआईटी कानपुर से जनरल फिजिक्स कोर्स करना चाहूंगा.

Advertisement

आपको बता दें कि अंजिष्णु के पास सरकारी स्कॉलरशिप है और उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में एक जुलाई को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. बोस का कहना है कि बीएससी करने के बाद मैं मास्टर्स और उसके बाद रिसर्च में जाना चाहता हूं.

अंजिष्णु ने सीनियर डीएवी स्कूल, दयानंद विहार से पढ़ाई की है औऱ सीबीएसई से बारहवीं क्लास में 97.4 फीसदी मार्क्स स्कोर कर चुका है. अपनी इस सफलता से बेहद खुश अंजिष्णु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने मातापिता का आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ और सहयोग दिया. मैं अपने शिक्षकों का भी आभारी हूं जिन्होंने मेरे करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement