Advertisement

ऑटो और टैक्सी यूनियन की हड़ताल को AAP ने बताया केंद्र की साजिश

केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'स्ट्राइक बीजेपी के लोग करवा रहे हैं. डर या गुंडागर्दी की वजह से कुछ लोग ऑटो नहीं चला पा रहे हैं.'

हड़ताल से लोगों को हुई खूब परेशानी हड़ताल से लोगों को हुई खूब परेशानी
स्‍वपनल सोनल/पंकज जैन
  • दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग मांगों को लेकर मंगलवार को ऑटो और टैक्सी यूनियन हड़ताल पर हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और आनंद विहार बस अड्डा पर हड़ताल का खासा असर देखने मिल रहा है. यूनियन का कहना है कि केजरीवाल सरकार ऑटो और टैक्सी के मुद्दों को पिछले कई महीनो से नजरंदाज कर रही है, वहीं परिवहन मंत्री ने केंद्र सरकार पर हड़ताल करवाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'स्ट्राइक बीजेपी के लोग करवा रहे हैं. डर या गुंडागर्दी की वजह से कुछ लोग ऑटो नहीं चला पा रहे हैं. दिल्ली पुलिस को हमने कल ही लिख दिया था कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. केंद्र सरकार ने स्ट्राइक को स्पॉन्सर किया है.

'दिल्ली पुलिस ने नहीं दी सुरक्षा'
जैन ने हड़ताल करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, 'मैंने अभी उपराज्यपाल साहब से बात की है. बोलने के बाद भी हड़ताल को लेकर पुलिस का इंतजाम क्यों नहीं है. सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए.'

प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया हंगामा
दूसरी ओर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटो और टैक्सी यूनियन ने जमकर हंगामा किया. केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने ऑटो और काली पीली टैक्सी का पूरी तरह चक्का जाम कर दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के अंदर आ रही टैक्सि‍यों को जबरदस्ती रोककर, बहस करते भी नजर आए.

Advertisement

ऑटो और टैक्सी यूनियन के मुताबिक उनकी ये मुख्य मांगें हैं-
1. मोबाइल एप आधारित टैक्सी सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगे.

2. नई टैक्सी के परमिट जारी करने पर रोक लगे.

3. 15 साल पुरानी काली पीली टैक्सीयों की रिप्लेसमेंट ऑटो की तरह शुरू की जाए.

4. ऑटो रिक्शा और टैक्सी के परमिट ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल बनाया जाए.

5. तीन महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया पर रोक लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement