Advertisement

DU में साहित्‍य अकादमी अवॉर्ड लौटाने के प्रतिरोध में होगा सम्‍मेलन

साहित्यकारों के केंद्र सरकार को साहित्‍य अकादमी अवॉर्ड लौटाने को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में 20 अक्‍टूबर को सम्‍मेलन होगा.

Delhi University logo Delhi University logo

दादरी में इखलाक, उससे पहले सीपीआई नेता गोविंद पनसारे और लेखक कलबुर्गी की हत्या के प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर जारी साहित्यकारों के केंद्र सरकार को साहित्‍य अकादमी अवॉर्ड लौटाने को लेकर डीयू में 20 अक्‍टूबर को सम्‍मेलन होगा.

अवॉर्ड लौटाने वाले अन्य लेखकों में उदय प्रकाश, नयनतारा सहगल, काशीनाथ सिंह, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी और अशोक वाजपेयी और मुनव्‍वर राना का नाम भी शामिल हैं. इसी मुद्दे को लेकर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में प्रतिरोध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

सम्मेलन के संयोजक व डीयू में हिंदी के सहायक प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि सम्मेलन छह संगठनों की ओर से आयोजित किया जाएगा.

इसमें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक केदारनाथ सिंह और कुंवर नारायण के अलावा प्रसिद्ध लेखिका कृष्णा सोबती, बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका अरुंधति राय भी मौजूद रहेंगी. पुरस्कार लौटाने की शुरुआत करने वाले लेखक उदय प्रकाश और मंगलेश डबराल को भी आमंत्रित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement