Advertisement

दिल्ली: पानी न मिलने से 50 परिवारों ने छोड़ा घर, AAP विधायक ने कहा- सब ड्रामा

दिल्ली हर परिवार को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने के आम आदमी पार्टी सरकार के वादे से इतर जो हकीकत सामने आई है वह हैरान करने वाली है.

ब्रजेश मिश्र/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

करीब एक दशक के पानी की समस्या झेल रहे दिल्ली के एक गांव में रहने वाले करीब 50 परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. पीने के पानी की समस्या के चलते बाहरी दिल्ली के घुमनहेड़ा गांव में हर साल चार से पांच परिवार गांव छोड़कर कहीं और बसते हैं.

दिल्ली हर परिवार को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने के आम आदमी पार्टी सरकार के वादे से इतर जो हकीकत सामने आई है वह हैरान करने वाली है. दिल्ली जल बोर्ड को गांव में हर सप्ताह 5000 लीटर पानी का टैंकर भेजने के लिए कहा गया है. हालांकि गांव में सभी घरों में पानी के सप्लाई के लिए पाइपलाइन और वाटर कनेक्शन भी दिए गए हैं, लेकिन लोगों को पानी आसानी से उपलब्ध नहीं होता.

Advertisement

गांव के आखिरी छोर तक नहीं पहुंचता पानी
गांव में जिनके घर पहले हैं वहां पानी की सप्लाई बेहतर है लेकिन बीच के हिस्से से लेकर आखिरी छोर तक रोजाना पानी नहीं पहुंच पाता. ऐसा बीते एक दशक से चल रहा है. यहां डीडीए के कमांड टैंक और दौलतपुर रिजर्वियर से पानी की सप्लाई होती है, जिसकी कुल क्षमता रोजाना दो मिलियन गैलन पानी की है.

कुछ लोगों को मिली प्राइवेट पाइपलाइन की सुविधा
गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग कपड़े और बर्तन धुलने जैसे कामों के लिए बोरवेल वाटर का इस्तेमाल करते हैं. कुछ ही परिवारों को प्राइवेट पाइपलाइन की सुविधा मिली है.ए‍क बुजुर्ग महिला ने कहा कि गांव में हर घर में घी मिल जाएगा, लेकिन मेहमान के लिए एक गिलास पानी नहीं मिलेगा.

AAP विधायक ने समस्या से किया इनकार
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने पानी की समस्या होने से इनकार किया है. वह इसी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग पीने के पानी को एक राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं. दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद हालात में सुधार हुआ है.'

Advertisement

बदतर हो रही है स्थिति
बीते साल गांव छोड़ने वाले 45 साल के प्रमोद सिंह यादव ने कहा कि इंसान एक वक्त बिना खाना खाए जी सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं. वह गांव छोड़कर नजफगढ़ में बस गए हैं. वहीं, मलखान सिंह नाम के शख्स ने कहा कि गांव में बीते 7 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'गांव में 10 साल से पानी की समस्या है, और स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement