Advertisement

दिल्ली हिंसा: सिसोदिया ने क्षतिग्रस्त स्कूलों को मुआवजा देने का किया ऐलान

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन स्कूलों को क्षति पहुंची है, उनमें 1000 छात्रों तक की संख्या वाले स्कूल को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-पीटीआई) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-पीटीआई)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

  • क्षति पहुंचे स्कूलों को दिया जाएगा मुआवजा: सिसोदिया
  • जले हुए घरों के लिए मुआवजे को दी गई मंजूरी: सिसोदिया

दिल्ली हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके साथ ही आर्थिक नुकसान भी काफी हुआ. वहीं इस हिंसा में दिल्ली में स्कूलों को भी काफी नुकसान पहुंचा. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसाः 8 साल की बच्ची की आंख में लगी चोट, अनजान पुरुषों को देख जाती है सहम

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'जिन स्कूलों को क्षति पहुंची है, उनमें 1000 छात्रों तक की संख्या वाले स्कूलों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जिन स्कूलों में 1000 से ज्यादा छात्रों का नामांकन है, उनको 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.'

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने कल पूरी तरह से जले हुए घर के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे और कम जले हुए घरों के लिए 2.5 लाख रुपये को मंजूरी दी है. वहीं सरकार पीड़ितों के मुआवजे के लिए 2 दिन का सत्यापन अभियान शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: हवलदार रतनलाल हत्याकांड के सुराग मिले, खुलासा जल्द

Advertisement

1700 आवेदन आए

मनीष सिसोदिया ने बताया कि सत्यापन के काम में तेजी लाई जाएगी. ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुआवजा राशि दी जाएगी. हमारे पास 1700 आवेदन आए हैं, जिसमें से कई डुप्लीकेट हैं. लगातार वेरिफिकेशन का काम जारी है. वहीं हिंसा के दौरान जिन लोगों से लूटपाट हुई है, उन्हें एफआईआर के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement