Advertisement

महिला जज ने वकील पर लगाया यौन शोषण का आरोप

दिल्ली की एक महिला न्यायाधीश ने एक वकील पर उसका यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है. यह वारदात कड़कड़डूमा जिला अदालत परिसर में हुई थी.

महिला जज के साथ यह घटना कोर्ट परिसर में ही घटी महिला जज के साथ यह घटना कोर्ट परिसर में ही घटी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

दिल्ली की एक महिला न्यायाधीश ने एक वकील पर उसका यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है. यह वारदात कड़कड़डूमा जिला अदालत परिसर में हुई थी.

इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाने में दी गई प्राथमिकी के अनुसार यह घटना 30 अक्टूबर को कोर्ट परिसर में हुई. और यातायात अदालत की पीठासीन महिला अधिकारी ने अगले दिन इस मामले की शिकायत पुलिस से की.
 
दिल्ली पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. अब वकील को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement