Advertisement

इंदौर से पकड़ा गया दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड

राजधानी दिल्ली में ही दो हत्याओं और हत्या के प्रयास के मामले में वॉन्टेड अपराधी 30 वर्षीय सुधीर उर्फ मोनू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

राजधानी दिल्ली में ही दो हत्याओं और हत्या के प्रयास के मामले में वॉन्टेड अपराधी 30 वर्षीय सुधीर उर्फ मोनू को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.

जॉइंट सीपी रवींद्र यादव के अनुसार आरोपी सुधीर के खिलाफ छावला और बाबा हरीदास नगर में हत्या का मामला दर्ज है. इसके अलावा उस पर जाफरपुर कलां में भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम ने दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश कई इलाकों में दबिश दी थी.

Advertisement

आरोपी सुधीर इस बीच दिल्ली में अपना गैंग बनाकर उगाही करने की फिराक में था. लेकिन एक मुखबिर की सूचना पर डीसीपी भीष्म सिंह के सुपरविजन में एक पुलिस टीम ने उसे इंदौर में दबिश देकर गिरफ्तार लिया.

पूछताछ में पता चला कि उसने अपना वर्चस्व जमाने के लिए प्रदीप उर्फ मोनू को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था. अक्टूबर 2015 में उसने रोडरेज के चलते पवन शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मार्च 2016 में उसने टोल गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement