Advertisement

Dell के नए लैपटॉप्स: 9 घंटे बैट्री बैकअप, 8GB रैम और 360 डिग्री कन्वर्टेबल

डेल ने भारत में दो नए 2 In 1 लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं, इन्हें 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है और इनमें Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Dell Inspiron 2 In 1 Dell Inspiron 2 In 1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

अमेरिकी टेक्नॉलोजी दिग्गज डेल ने Inspiron 2 in 1 लैपटॉप का 2016 वर्जन भारत में लॉन्च किया है. इसके तहत यहां 11 इंच का 2-In-1 लैपटॉप Inspiron 3000 और 13-15 इंच का Inspiron 5000 बेचा जाएगा.

Dell Inspiron 11 3000: शुरुआती कीमत 32,690 रुपये
इसमें इंटेल पेंटियम क्वॉड को प्रोसेसर या 6th जेनेरेशन Intel Core M3 प्रोसेसर के साथ लिया जा सकता है. 11.6 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 4GB रैम के साथ 500GB हार्ड डिस्क मिलेगा.

Advertisement

2 इन 1 की खासियत यह है कि इसे 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है. यानी आप इसे टैबलेट या लैपटॉप के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसके कई कलर ऑप्शन्स भी मिलेंगे.

Inspiron 5000 13-15 : शुरुआती कीमत 49,490 रुपये
इसमें आप 13 या 15 इंच वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं. यह भी 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकेगा . कंपनी के मुताबिक भारत में 17 इंच के लैपटॉप की मांग कम है इसलिए यहां Inspiron 7000 सीरीज नहीं लाया गया है.

इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन पावरफुल हैं. इसका डिस्प्ले फुल एचडी है और इसे 6th जेनेरेशन Intel Core i7 के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसमें विंडोज हलो के तहत फेशियल रिकॉग्निशन दिया है. यानी अपका फेस ही लैपटॉप का पासवर्ड होगा.

इसमें 8GB रैम होगा और इसका वजन 1.62 किलो है. कंपनी का दावा है कि यह 9 घंटे से ज्यादा की बैट्री बैकअप देगा. 15 इंच वाले 2 इन 1 का वजन 2.08 किलो है.

Advertisement

इन दोनों 2 इन 1 लैपटॉप्स में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2 अगस्त से Windows 10 के लिए एनिवर्सरी अपडेट जारी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement