Advertisement

वायो ने C5 सीरीज के तहत लॉन्च किए खूबसूरत लैपटॉप्स

पहले सोनी वायो, लेकिन अब सिर्फ 'वायो' ने C15 सीरीज के तहत दो रंगों वाले नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. जानिए इनकी खासियत.

Vaio C15 Vaio C15
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

बिजनेस बेस्ड प्रीमियम लैपटॉप बनाने वाली कंपनी वायो ने डिजाइनर लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. ये लैपटॉप स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से तगड़े तो नहीं हैं, लेकिन इनके डुअल टोन कलर्स इन्हें काफी शानदार बनाते हैं. कंपनी ने व्हाइट/कॉपर, नेवी/ग्रे, यलो/ब्लैक और ऑरेंज/खाकी कलर पैटर्न वाले लैपटॉप्स उतारे हैं. कंपनी ने इन्हें C15 सीरीज के तहत लॉन्च किया है.

साल 1996 में सोनी ने पर्सनल कंप्यूटर बिजनेस में कदम रखते हुए VAIO की शुरुआत की. फरवरी 2014 में सोनी ने अपना पीसी बिजनेस यानी VAIO को बेच दिया. अब VAIO इंडिपेंड कंपनी है और अमेरिका, जापान और ब्राजील जैसे देशों में लैपटॉप बेचती है.

Advertisement

C15 सीरीज के आम मॉडल में 15.5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और इंटेल सेलरोन प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत 641 डॉलर ( लगभग 43,177 रुपये) है. जाहिर है स्पेसिफिकेशन के लिहाज से इसकी कीमत काफी ज्यादा है.

हालांकि इसमें बेहतरीन आवाज के लिए सबवूफर के साथ स्पीकर दिया गया है. इसके अलावा इसमें न्यूमरिक कीपैड के साथ फुल कीबोर्ड और एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है. फिलहला यह जापान में मिलेगा और खरीदते वक्त में कस्टमर्स एचडी और फुल एचडी डिस्प्ले में से चुन सकते हैं. कंपनी ने इसे दूसरे मार्केट में लॉन्च करने के बारे में नहीं बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement