Advertisement

आरबीआई के नए नए नियमों पर बोले ग्राहक, कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है

चौतरफा विरोध के बाद भले ही आरबीआई ने 5000 से ज्यादा रकम जमा करने के नए नियमों को वापस ले लिया हो, लेकिन लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. बैंकों के बाहर लगे लोगों में इस बात को लेकर असमंजस दिखा कि कौन से नियमों को सही माना जाए.

लंबी कतारों से पहले ही परेशान है जनता लंबी कतारों से पहले ही परेशान है जनता
मोनिका शर्मा/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

चौतरफा विरोध के बाद भले ही आरबीआई ने 5000 से ज्यादा रकम जमा करने के नए नियमों को वापस ले लिया हो, लेकिन लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. बैंकों के बाहर लगे लोगों में इस बात को लेकर असमंजस दिखा कि कौन से नियमों को सही माना जाए.

नए नियम से असमंजस में लोग
बैंकों में पैसा जमा कराने से लेकर निकालने तक के नियम नोटबंदी के तुरंत बाद आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की थी. इसके बाद सरकार ने भी लोगों को सहूलियत देने और कैश फ्लो के बनाए रखने के लिए तमाम नियम बनाए. लेकिन पिछले 42 दिनों में एक दो बार नहीं बल्कि कई बार इन नियमों में बदलाव किया गया. न सिर्फ बदलाव हुआ बल्कि कुछ नियम एकदम उलट दिए गए. पहले से लंबी-लंबी कतारों से परेशान लोगों के लिए नए-नए नियम नई समस्या बनते रहे. लेकिन दो दिन पहले पांच हजार से ज्यादा रकम जमा कराने को लेकर जारी हुई गाइडलाइन ने लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया.

Advertisement

लंबी कतारों से बचने के लिए अब तक नहीं जमा कराए थे पैसे
सोशल मीडिया से लेकर बैंक की कतारों में लोगों के विरोध के चलते आखिरकार आरबीआई ने बुधवार को नए नियम को वापस भी ले लिया. नियम वापस होने के बाद हमने लोगों से बात की, तो कतारों में खड़े लोग भी राहत की सांस लेते नजर आए. मोहन लाल के मुताबिक लंबी लाइनों के डर से उन्होंने पैसा जमा नहीं कराया था. नया नियम आया तो फिक्र होना लाजिमी था लेकिन अब अच्छा है कि सरकार ने फैसला वापस ले लिया है.

अब भी बाकी है कुछ उम्मीद
मदन कुमार के मुताबिक नए नियम से बैंक में कन्फ्यूजन बढ़ गया है. बैंक वाले अब बेवजह परेशान कर रहे हैं. अब सरकार ने भले ही फैसला वापस ले लिया, लेकिन बैंक वालों के सवाल जवाब अभी भी हो रहे हैं. हालांकि सुरेश सिंह को उम्मीद है कि अगले एक दो दिन में कन्फ्यूजन खत्म हो जाएगा, इसीलिए आज भी उन्होंने अपना बचा हुआ पैसा बैंक में जमा नहीं कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement