Advertisement

नोटबंदी ने बिग बाज़ार को बनाया राहत का बाज़ार

कैश की किल्लत से जूझ रही जनता को जब बिग बाजार में से स्वाइप मशीनों की मदद से कैश मिलने लगा तो खुशी भी कम नहीं थी. लोगों को एयरकंडीशन एरिया का भी फायदा मिल रहा था तो वहीं बैठने के लिए आरामदायक जगह भी. लिहाजा 2000 का नोट लेकर निकलने वालों ने इसे राहत का बाजार करार दिया.

बिग बाजार बना मिनी एटीएम बिग बाजार बना मिनी एटीएम
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बाजार बिग हो या स्मॉल, बिना कैश के काम नहीं चलता. लिहाजा बिग बाजार ने अपने आउटलेट्स में छोटा सा कैश काउंटर खोल दिया है. कैश काउंटर खुलने से पहले ही बिग बाजार के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. देशभर के 250 बिग बाजार आउटलेट पर ये सुविधा उपलब्ध है. गुरुवार को ज्यादातर लोग एटीएम की लंबी लाइनों में लगने से बचने के लिए बिग बाजार पहुंचे. कहीं कैश मिला, कहीं सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को इंतजार भी करना पड़ा.

Advertisement

दिल्ली और नोएडा में लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि बिग बाजार अब उनके लिए मिनी एटीएम बन गया है तो देर क्या थी. सुबह से ही बिग बाजार के आउटलेट्स के बाहर लोग जुटने लगे. मयूर विहार एक्सटेंशन के बिग बाजार आउटलेट में सुबह सर्वर डाउन होने से कैश लेने आए लोग मायूस रहे. फिर जब नेट शुरू हुआ तो नोट का बिग साइज देख कई ग्राहकों को गुस्सा भी आया. सवाल उठा कि आखिर दो हजार का जो नोट बिग बाजार से मिल रहा है उसके खुल्ले कौन देगा.

नोएडा की अट्टा मार्केट के पास जीआईपी मॉल में भी बिग बाजार में कैश लेने वालों की भीड़ रही. यहां आईसीआईआई, एचडीएफसी जैसे बैंकों के ग्राहक स्वाइप एसबीआई स्वाइप मशीन से पैसे नहीं निकाल पाए. कुछ लोग ऐसे भी थे जो ड्यूटी से मोहलत लेकर पहुंचे थे लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी. हालांकि बहुत से लोगों ने बिग बाजार की कैश सुविधा का फायदा उठाया और चमचमाता दो हजार का नोट लेकर गए.

Advertisement

कैश की किल्लत से जूझ रही जनता को जब बिग बाजार में से स्वाइप मशीनों की मदद से कैश मिलने लगा तो खुशी भी कम नहीं थी. लोगों को एयरकंडीशन एरिया का भी फायदा मिल रहा था तो वहीं बैठने के लिए आरामदायक जगह भी. लिहाजा 2000 का नोट लेकर निकलने वालों ने इसे राहत का बाजार करार दिया.

बिग बाजार का कहना है कि उनका मकसद लोगों को कैश की सुविधा देना है. बिग बाजार में पैसे निकालने के लिए खरीदारी की कोई शर्त नहीं है. कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड से पैसे नहीं निकलने पर बिग बाजार (दिल्ली-एनसीआर) के वाईस प्रेजिडेंट विनीत जैन ने कहा कि इससे बिग बाजार का कोई लेना देना नहीं है. जो एसबीआई स्वाइप मशीने इस्तेमाल में आ रही हैं, उनका जिन बैंकों से टाइअप है सिर्फ वहीं लोग अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं. फिलहाल बिग बाजार अपना सर्कुलेशन का पैसा ही मिनी एटीएम के जरिये लोगों को दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement