Advertisement

दिल्ली में जारी है डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या 6 हजार के करीब

इसके अलावा मलेरिया के भी 11 नए मरीज सामने आए हैं. मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1073 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 533 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 731 तक जा पहुंचे हैं.

दिल्ली में डेंगू का कहर दिल्ली में डेंगू का कहर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

आमतौर पर दिवाली के त्योहार के बाद रुखसत होने वाला डेंगू का मच्छर दिवाली के बाद भी दिल्ली वालों को डंक मार रहा है. सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़े भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं. आपको बता दें कि दिवाली के बाद जब हवा में ठंड का अहसास होना शुरू होता है तब डेंगू का लार्वा पनपना बंद हो जाता है क्योंकि उसे उपयुक्त मौसम और तापमान नहीं मिलता.

Advertisement

एमसीडी ने जो आंकड़े सोमवार को जारी किए उसके मुताबिक डेंगू के मामले 6 हजार के पास पहुंच चुके हैं. निगम से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के 650 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5870 तक जा पहुंचे हैं. इनमे से 2 हजार 884 मरीज दिल्ली के हैं तो बाकी अन्य राज्यों से दिल्ली इलाज कराने आए मरीज हैं.

इसके अलावा मलेरिया के भी 11 नए मरीज सामने आए हैं. मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1073 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 533 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 731 तक जा पहुंचे हैं. एमसीडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 48 नए मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 731 हो गई है. इनमें से 426 मामले दिल्ली के हैं.

Advertisement

1 लाख 90 हजार से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

एमसीडी की तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोग अपने घरों में डेंगू की रोकथाम के लिए उपाय नहीं कर रहे हैं. निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक 1 लाख 92 हजार 746 घरों में डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है जबकि 1 लाख 56 हजार 758 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं 27 हजार 183 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement