Advertisement

Exclusive: ‘बिजनेस का बाबा’ बनने के लिए गुरमीत राम रहीम के हथकंडे

दो साध्वियों से रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. डेरामुखी के नाम से बुलाए जाने वाले गुरमीत के बारे में नया खुलासा हुआ है कि उसने फिल्मों के बिजनेस में आने से पहले ही रीयल एस्टेट और विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए कंस्लटेंसी फर्म खोलने जैसे धंधों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

गुरमीत राम रहीम (फाइल) गुरमीत राम रहीम (फाइल)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

दो साध्वियों से रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. डेरामुखी के नाम से बुलाए जाने वाले गुरमीत के बारे में नया खुलासा हुआ है कि उसने फिल्मों के बिजनेस में आने से पहले ही रीयल एस्टेट और विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए कंस्लटेंसी फर्म खोलने जैसे धंधों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

इंडिया टुडे की पहुंच में ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि अपनी फिल्मों में काम करने के लिए गुरमीत को फीस के तौर पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपए मिले. वहीं हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जाने वाली ऐसी फिल्मों के लिए हनीप्रीत को भी 60 लाख रुपए मेहनताना मिला.

‘बिजनेस का बाबा’ बनने के लिए गुरमीत ने डेरा का टैक्स मुक्त पैसा कैसे अपनी कंपनियों की ओर मोड़ा, ये जानना दिलचस्प है.  गुरमीत ने ‘MSG’  और ‘MSG 2’ फिल्मों में अभिनय और ड़ायरेक्शन के लिए 6.43 करोड़ रुपए अपनी फीस दिखाई. ये गुरमीत और हनीप्रीत की ओर से दिए जाने वाली इन दलीलों की अपने आप में ही कलई खोल देता है कि वो सामाजिक उद्देश्यों के लिए फिल्मों का निर्माण करते थे.

गुरमीत की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड पता हाल तक दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक बेडरूम वाला डीडीए फ्लैट था. इसी बैनर के तले गुरमीत ने पांच फिल्मों का निर्माण किया- MSG द मैसेंजर, MSG2, लॉयन हार्ट 1, लॉयन हार्ट 2 और जट्टू इंजीनियर.

Advertisement

हकीकत एंटरटेनमेंट में डायरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स के तौर पर डेरे के अनुयायियों के नाम ही दर्ज है. वित्तीय मामलों के जानकार हैरानी प्रकट कर रहे हैं कि कोई कंपनी घाटे में होने के बावजूद डेरामुखी को कैसी मोटी फीस का भुगतान कर सकती है. ऐसे ही एक जानकार कंपनी सेक्रेटरी रवि भूषण कहते हैं कि हकीकत एंटरटेनमेंट प्रा. लि. घाटे में चल रही थी फिर भी गुरमीत को मोटा भुगतान किया जाता था जबकि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को कोई डिविडेंड नहीं दिया गया. ये कैसे हो सकता है. किसी और कंपनी के साथ ऐसा होता तो स्टेकहोल्डर्स उस कंपनी को कोर्ट तक ले जाते. लेकिन यहां सभी शेयरहोल्डर्स डेरा अनुयाई हैं. इसलिए किसी को समस्या नहीं. एक और अहम पहलू है कि घाटे में होने के बावजूद इस कंपनी ने सहयोगी कंपनियों को कर्ज दिया.  

इंडिया टुडे की जांच से सामने आया कि गुरमीत ने तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियां बना रखीं थीं. वो कुछ कंपनियों में खुद भी डायरेक्टर था, जो बेटे जसमीत इन्सां के साथ बनाई गई थीं. रीयल एस्टेट से लेकर इमीग्रेशन कंस्लटेंसी और एंटरटेनमेंट तक. ‘बिजनेस के बाबा’  ने अनुयाइयों से मिलने वाले चंदे को खपाने के लिए कई शैल कंपनियों का निर्माण कर रखा था. जैसे कि-

Advertisement

पॉश रीयल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड   

ग्लोरियस इमीग्रेशन कंस्लटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड

हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड

सत फ्रूट्स एंड रेफर प्राइवेट लिमिटेड

MSG टेक कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड

MSG इलेक्ट्रिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड

इंडिया टुडे ने ऐसी ही एक कंपनी अर्ज यूनिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली में पश्चिम विहार स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस का रुख किया तो वहां ताला जड़ा पाया. जो कंपनी 35 करोड़ रुपए की संपत्ति दिखाती थी उसने दफ्तर पर अपना एक बोर्ड भी नहीं लगा रखा था.

दस्तावेज दिखाते है कि गुरमीत की कई कंपनियों के रजिस्टर्ड पते समान होने के साथ उनके कई डायरेक्टर भी समान थे. दिल्ली के शाहदरा में एक ही इमारत में दर्जन से ज्यादा कंपनियों के रजिस्टर्ड ऑफिस को दिखाया गया था. लेकिन हकीकत में इमारत ये डेरे के अनुयाइयों के लिए प्रार्थना सभाघर के तौर पर इस्तेमाल होती थी. वित्तीय जानकारों के मुताबिक ये सब हथकंडे जांच एजेसिंयों की जांच को गुमराह करने के इरादे से अपनाए हो सकते हैं.  

फंड के इस तरह दुरुपयोग के खिलाफ गुरमीत के पूर्ववर्ती डेरा प्रमुख शाह सतनाम के अनुयाइयों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शाह सतनाम के एक अनुयाई महेंद्र जोशी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मांग है कि डेरे के संचालन के लिए सरकार को प्रशासक की नियुक्ति करनी चाहिए.

Advertisement

हैरानी की बात है कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय पर कई बार की तलाशी और गुरमीत के अनुयाइयों पर छापे के बाद भी हरियाणा पुलिस के हाथ पुराने करंसी नोट ही लग सके.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालाय को गुरमीत की संपत्ति की जांच के लिए आदेश दिए हैं. गुरमीत और हनीप्रीत जेल में हैं और उनके खासमखास कुछ लोग फरार हैं. ऐसे में जांच एजेंसियों के लिए गुरमीत की तमाम अकूत संपत्ति का पता लगाना लोहे के चने चबाने जैसा होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement