Advertisement

31 मार्च के बाद ये होगा रिलायंस JIO का ऑफर!

रिलायंस जियो 31 मार्च तक फ्री सेवाएं दे रहा है. इसके बाद क्‍या है JIO की योजना, जानिए...

रिलायंस जियो रिलायंस जियो

31 मार्च तक के लिए रिलायंस JIO फ्री है. ये तो आप सभी जानते हैं. इस दौरान रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए फ्री डेटा सर्विसेज और वॉयस कॉल्‍स की सुविधा कंपनी दे रही है. पर 31 मार्च के बाद कंपनी की क्‍या तैयारी है, ये भी जान लीजिए.

Jio लाने जा रहा है 999 रुपये की कीमत वाला 4G फोन, लीक हुई तस्वीर

Advertisement

खबरों के अनुसार कंपनी ये विचार कर रही है कि मौजूदा ग्राहकों को 31 मार्च के बाद तीन महीने तक कम दर पर डेटा सर्विसेज दी जाएं. इसके लिए एक टैरिफ प्‍लॉन पर काम किया जा रहा है. ये टैरिफ प्‍लान 1 अप्रैल से 30 जून तक के लिए लागू होगा.

4G में सबसे आगे जियो, एयरटेल को पीछे छोड़ा: TRAI

सूत्रों के अनुसार इस नए टेरिफ प्‍लान में डेटा सर्विस के लिए 100 रुपए चार्ज किए जाने की योजना है. जबकि वॉयस सर्विस पहले की ही तरह फ्री होगी.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो के फ्री डेटा ऑफर्स के कारण उसके अब तक 7 करोड़ से अ‍धिक सब्‍सक्राइर्स हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement