Advertisement

सार्क सम्मेलन: काठमांडू पहुुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क शिखर सम्मेलन के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच गए हैं. यहां उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने पर सस्पेंस बरकरार है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही काठमांडू पहुंच चुकी हैं.

Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क शिखर सम्मेलन के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच गए हैं. यहां पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह शरीफ से नहीं मिलेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही काठमांडू पहुंच चुकी हैं.

नेपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते भारत के लिए पहली प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत बेहतर क्षेत्रीय संबंधों, लोगों से जुड़ाव और मजबूत साझेदारी के साथ ऊर्जा और आधारभूत ढांचे के विकास के मुद्दे को आगे बढ़ाएगा.

Advertisement

18वें शिखर सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे प्रधानमंत्री ने कहा, 'शांति और समरसता के लिए गहरे क्षेत्रीय संबंध महत्वपूर्ण है. दक्षिण एशिया के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भारत पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंधों का पैरोकार रहा है.' प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन एक मजबूत निष्कर्ष की ओर आगे बढ़ेगा.

नमो-नवाज की मुलाकात के लिए कीजिए इंतजार
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सार्क शिखर सम्मेलन से इतर नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात की संभावना से इंकार नहीं किया है. भेंट की संभावना पर विदेश मंत्री ने कहा, 'कल तक इंतजार कीजिए'. सुषमा ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की. बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.

 

अठारहवीं दक्षेस शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए काठमांडू पहुंची सुषमा स्वराज ने कहा कि वह जुलाई में अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के केवल साढ़े तीन महीने बाद नेपाल आकर खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement