Advertisement

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फड़नवीस का पहला बयान

बीजेपी विधायक दल ने एकमत होकर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस को नेता चुना है. नाम की घोषणा के बाद फड़नवीस ने जहां दिवंगत गोपीनाथ मुंडे से लेकर छत्रपति शि‍वाजी और भीमराव आंबेडकर को याद किया, वहीं नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया.

देवेन्द्र फड़नवीस की फाइल फोटो देवेन्द्र फड़नवीस की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी मंथन अब खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल ने एकमत होकर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस को नेता चुना है. यानी 44 वर्षीय फड़नवीस अब महाराष्ट्र के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. नाम की घोषणा के बाद फड़नवीस ने जहां दिवंगत गोपीनाथ मुंडे से लेकर छत्रपति शि‍वाजी और भीमराव आंबेडकर को याद किया, वहीं नेता चुने जाने के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया.

Advertisement

नेता चुने जाने के बाद देवेन्द्र फड़नवीस ने इन शब्दों में व्यक्त किया आभार. पढ़ें पूरा बयान-
बीजेपी विधानमंडल का आभार मानता हूं. बीजेपी में इस पद के लायक कई उम्मीदवार थे. इसके बावजूद मेरे नाम का फैसला हुआ. इसके लिए आभार. खास शुक्रिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह. माननीय राजनाथ सिंह जी, नितिन गडकरी जी का आभार.

ओम प्रकाश माथुर. राजीव प्रताप रूडी जी. इस मौके पर मुझे निश्चित तौर पर दिवंगत गोपीनाथ मुंडे जी का आशीर्वाद मिलता. महाराष्ट्र की जनता को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि ये उनका अपना शासन है. महाराष्ट्र को छत्रपति शिवाजी महाराज ने जो मार्ग दिखाया. संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर ने जो रास्ता दिखाया. उस पर चलूंगा.

हमारे आदरणीय नेता और निरीक्षक माननीय राजनाथ सिंह जी और माननीय नड्डा जी, जिनकी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई. इसमें हमारे आदरणीय नेता एकनाथ खडसे जी ने मेरा नाम सुझाया. इसे सम्मानीय तावड़े जी, मुंगेटेवार जी और पंकजा मुंडे जी ने अनुमोदन किया. विधानमंडल दल के सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया. आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement

हमारी पार्टी अच्छे समय से काम कर रही है. विधानमंडल नेता के लिए कई सक्षम लोग पार्टी में हैं. फिर भी मुझे जिम्मेदारी दी. आभारी हूं. हमारे अध्यक्ष अमित शाह जी, गडकरी जी और साथ ही में जिन्होंने इस चुनाव के संचालन में अहम भूमिका निभाई ऐसे ओपी माथुर और राजीव प्रताप रूडी जी, जो चुनाव के प्रभारी रहे, उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. साथ ही हमारे संगठन मंत्री वी सतीश जी का आभार व्यक्त करता हूं.

इस मौके पर दिवंगत नेता माननीय मुंडे जी की याद आती है. जिन्होंने इस महाराष्ट्र में बड़ा संघर्ष कर संगठन खड़ा किया. उनका भी आशीर्वाद प्राप्त हो रहा होगा. प्रदेश की जनता को मेरा आश्वासन, जैसे मोदी जी देश चला रहे हैं. उसी राह पर चलते हुए हम महाराष्ट्र को विकास की प्रक्रिया पर ले चलेंगे. साथ ही छोटे साथी दलों को साथ ले चलेंगे. छत्रपति शिवाजी ने मार्ग दिखाया, कैसे प्रशासन होना चाहिए, उसी पर हम चलेंगे. जिस प्रकार बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान पर चलने का रास्ता सुझाया. उसी पर हम चलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement