Advertisement

BB: सिद्धार्थ शुक्ला को गाली देने पर ट्रोल देवोलीना भट्टाचार्जी, यूजर्स ने बताया 'सनकी औरत'

बिग बॉस में देवोलीना भट्टाचार्जी ने सिद्धार्थ शुक्ला को गालियां दीं. नेशनल टेलीविजन पर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

टीवी की संस्कारी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी का बिग बॉस में अलग अवतार देखने को मिल रहा है. वे बहू से बेब्स और डेविल बन गई हैं. टास्क में देवोलीना का एग्रेशन देख उन्हें घरवालों ने डेविल का टैग दिया है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग देवोलीना की अनबन है. बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी काफी गुस्से में नजर आईं.

देवोलीना बिग बॉस हाउस के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला पर जोर जोर से चिल्लाती दिखीं. हालांकि उस वक्त सिद्धार्थ वहां मौजूद नहीं थे. बाथरूम में खुद को बंद कर देवोलीना अपना एग्रेशन निकाल रही थीं. उन्होंने गुस्से में सिद्धार्थ को गालियां भी दीं. नेशनल टेलीविजन पर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- देवोलीना चिल्ला रही हैं इतनी तेज कि स्पीकर्स भी फट सकते हैं. कितना चीखती है ये. दूसरे यूजर ने देवोलीना को साइको बताते हुए लिखा- वो पूरी तरह से साइको है उसको दौरे पड़ने शुरू हो गए हैं. वो दर्शकों पर भी चिल्लाई, सलमान खान पर भी. देखो बिग बॉस आप किसको फिर से घर में लेकर आए हैं. एक सनकी औरत को.

देवोलीना को नहीं, सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे यूजर्स

ट्रोलर्स ने देवोलीना को शो से बाहर निकालने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा- ''देवोलीना कम से कम ऑडियंस को चैलेंज मत करो. शो की इज्जत करो. सिद्धार्थ शुक्ला हर लड़ाई का हिस्सा नहीं हैं. तुम सब उसके पीछे पड़े हो. बाथरूम में भी तुम उसी की बातें कर रही हो.'' सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना की इस लड़ाई में फैंस सिद्धार्थ का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement