Advertisement

सॉफ्ट ड्रिंक '7अप' के ब्रांड एम्बेसडर बने धनुष

फिल्म एक्‍टर धनुष को सॉफ्ट ड्रिंक '7अप' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. इसका स्लोगन 'तू अप तो दुनिया अप' बनाया गया है. पेप्सिको इंडिया के मार्केटिंग विभाग के वरिष्ठ निदेशक रुचिरा जेटली ने कहा, 'हम धनुष को अपने साथ जोड़ने से रोमांचित हैं.

Dhanush Dhanush
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

फिल्म एक्‍टर धनुष को सॉफ्ट ड्रिंक '7अप' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. इसका स्लोगन 'तू अप तो दुनिया अप' बनाया गया है. पेप्सिको इंडिया के मार्केटिंग विभाग के वरिष्ठ निदेशक रुचिरा जेटली ने कहा, 'हम धनुष को अपने साथ जोड़ने से रोमांचित हैं.'

वहीं, धनुष ने भी इस कैंपेन से जुड़ने पर खुशी जताई है, उन्होंने कहा, 'इस तरह के कैंपेन के लिए अक्सर हमें खुद को बदलना पड़ता है, लेकिन मैं खुश हूं कि यह कैंपेन लोगों को उनकी पहचान नहीं खोने देता, बल्कि उन्हें उनके असली रूप में रहने देता है. ब्रांड के नए वीडियो, जिसमें धनुष को दिखाया गया है, उसका निर्देशन जाने माने सिनमैटोग्राफर राजीव मेनन ने किया है. '7अप' अब नए लोगो डिजाइन और पैकेजिंग के साथ साल 2015 में 140 से अधिक देशों में बिकेगा.

Advertisement

देखें '7 अप' की ऐड का टीजर वीडियो:

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement