Advertisement

करवा चौथ 2017: करें इनमें से कोई भी एक उपाय, मिलेगा मनचाहा वरदान

अगर आप वैवाहिक जीवन में परेशान हैं या शादी टूटने की नौबत आ गई है तो आज इनमें से कोई भी एक उपाय करें.

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

करवा चौथ के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और चांद की पूजा करके पति की लंबी आयु और सौभाग्य की कामना करती हैं.

महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं और ईश्वर से कामना करती हैं कि उनका सुहाग इसी तरह बना रहे.

आज का दिन इतना शुभ होता है कि यदि कुछ आसान से उपाय किए जाएं तो अखंड सौभाग्य का वरदान आसानी से प्राप्त होता है. यहां कुछ ऐसे ही प्रयोग दिए गए हैं, जिन्हे आजमाकर आप अपने पति का प्रेम और सौभाग्य का आर्शीवाद पा सकती हैं...

Advertisement

सौभाग्य प्राप्त‍ि का पहला प्रयोग...

यही नहीं पति पत्नी के बीच अगर किसी प्रकार की अनबन रहती है या बिना बात भी झगड़े होते रहते हैं या पति पत्नी के बीच बहुत दूरियां हैं तो

- मध्य रात्रि को पीले वस्त्र धारण करें.

- भगवान गणेश के समक्ष घी का दीपक जलाएं.

- उन्हें पीला वस्त्र और हल्दी की दो गांठ अर्पित करें.

- इसके बाद "ॐ गं गणपतये नमः" का जाप करें.

- पीले वस्त्र में हल्दी की गांठ बांधकर अपने पास रख लें.

सौभाग्य प्राप्ति का दूसरा प्रयोग

अगर पति पत्नी में बिना कारण विवाद होता रहता हो

- मध्य रात्रि को लाल वस्त्र धारण करें.

- गणेश जी को पीपल के पत्ते पर रखकर सिन्दूर अर्पित करें.

- इसके बाद "ॐ रिद्धिसिद्धिविनायकाय नमः" का जाप करें.

- सिन्दूर को सुरक्षित रखें, इसका नियमित प्रयोग करते रहें.

Advertisement

सौभाग्य प्राप्ति का तीसरा प्रयोग

अगर पति पत्नी में अलगाव की नौबत आ गई हो.

- मध्य रात्रि को पीले वस्त्र धारण करें.

- शिव और पार्वती की उपासना करें.

- शिव जी को पीला और पार्वती जी को लाल वस्त्र अर्पित करें.

- इसके बाद "ॐ उमामहेश्वराभ्याम नमः" का जाप करें.

- अर्पित किए हुए पीले और लाल वस्त्र में गांठ लगा लें.

- इस गांठ लगे हुए वस्त्रों को अपने पास सुरक्षित रख लें.

- वैवाहिक विच्छेदन नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement