गुजरात में जीत विकास की हुई: धर्मेंद्र प्रधान

गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि गुजरात में जीत विकास की हुई है. सिर्फ विकास की, जो लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे थे, उनकी हार हुई है.

Advertisement
धर्मेंद्र प्रधान धर्मेंद्र प्रधान
वंदना भारती/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि गुजरात में जीत विकास की हुई है. सिर्फ विकास की, जो लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे थे, उनकी हार हुई है.

गुजरात और हिमाचल की जनता ने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा जताया है. विकास विकास और सिर्फ विकास ही हमारा एजेंडा था. आने वाले दिनों में भी यही ऐजडा रहेगा. लोगों कि हम अपेक्षाओं को कड़ी मेहनत करके पूरा करेंगे. उन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे.

Advertisement

राहुल गांधी की अध्यक्षता में पहला चुनाव हारने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि किस प्रकार की ताजपोशी हुई, क्या हुआ, यह उनका व्यक्तिगत मामला है. वह पार्टी मालिकाना वाली पार्टी है. क्या ताजपोशी हमें मालूम नहीं है.

लेकिन कांग्रेस पार्टी नकारात्मक राजनीति करती रही है. चुनाव में इसका उनको करारा झटका लगा है. कांग्रेस इस बार के चुनाव में तमाम नकारात्मक मुद्दों में घुस गई थी. चाहे वह पाकिस्तान हो, चाहे जातिवाद का मुद्दा हो. लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी. उनको करारा जवाब दिया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम लोग विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े हैं और आगे भी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement