Advertisement

लंदन में एक साथ क्रिकेट खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग

क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर साथ खेलते दिखेंगे. 17 सितंबर को ओवल पर कई अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ दोनों एक चैरिटी मैच खेलेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर साथ खेलते दिखेंगे. 17 सितंबर को ओवल पर कई अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ दोनों एक चैरिटी मैच खेलेंगे.

धोनी और सहवाग की टीम में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी होंगे. ये ‘हेल्प फोर हीरोज इलेवन’ का हिस्सा होंगे जिसके कप्तान इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस होंगे और मैनेजर इयान बाथम हैं.

Advertisement

इनका सामना शेष विश्व एकादश से होगा जिसमें ब्रेंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ जैसे क्रिकेटर हैं. इनके अलावा न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी और अफगानिस्तान के शापूर जदरान भी इसके लिए खेलेंगे. टीम के कोच गैरी कर्स्टन और मैनेजर सुनील गावस्कर होंगे.

इसके अलावा इन्क्रेडीबल ‘हेल्प फोर हीरोज क्रिकेट क्लब’ और ‘इंग्लैंड फिजीकल डिसएबिलिटी’ टीम के बीच टी20 मैच भी खेला जाएगा.

धोनी ने कहा, ‘मैं इतने सारे सितारों के साथ यह मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह मैच अच्छे काम के लिए खेला जा रहा है. मुझे हमेशा से इंग्लैंड में खेलने में मजा आता रहा है. मैं सभी खेलप्रेमियों से इस मैच को देखने की अपील करूंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement