Advertisement

विवादित बयान को लेकर सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर दी सफाई

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर विवादों में है. सानिया उस बयान को लेकर घिर गईं जिसमें कहा था कि इस देश में सानिया मिर्जा होना मुश्किल है.

File photo: सानिया मिर्जा File photo: सानिया मिर्जा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और विवादों का पुराना नाता है. एकबार फिर सानिया विवादों में घिर गई हैं. इस टेनिस सनसनी ने मंगलवार को बयान दिया था कि इस देश में सानिया मिर्जा होना मुश्किल है. इस बयान को लेकर उनकी खासी आलोचना हो रही है. सानिया ने ट्विटर के जरिए इस बयान पर अपनी सफाई पेश की है.

विवाद पर दो टूक उन्होंने लिखा, 'मैं एक दो बातें साफ कर देना चाहती हूं. मैंने ऐसा बिलकुल भी नहीं कहा कि भारत में लड़कियों की कोई रिस्पेक्ट नहीं है. मैं खुद एक रीजन की एंबेस्डर हूं. मैं इस मुकाम पर बिलकुल नहीं पहुंच सकती थी अगर मुझे यहां के लोगों का प्यार ना मिला होता. लेकिन देश में कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो शारीरिक शोषण या यातना भोग रही हैं. वो अपने सपने पूरे नहीं कर पाती सिर्फ इसलिए कि वो लड़की हैं.'

Advertisement

पढ़ें ट्विटर पर क्या लिखा सानिया मिर्जा नेः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement