Advertisement

करीना कपूर के फोन नंबर के चक्कर में फैन को खानी पड़ी जेल की हवा

करीना कपूर खान के एक फैन ने करीना के फोन नंबर के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई है.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

साइबर पुलिस ने सोमवार को करीना कपूर खान के एक फैन को गिरफ्तार कर लिया. यह फैन सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में काम करता है. उस पर आरोप है कि उसने पिछले साल सितंबर में करीना के इनकम टैक्स अकाउंट को हैक कर लिया था.

रणबीर, करिश्मा संग करीना ने ऐसे मनाया नया साल
पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने कहा कि वो करीना का बहुत बड़ा फैन है और उनका फोन नंबर निकालने के लिए ही उसने उनके अकाउंट को हैक किया था. आरोपी अपने सहयोगियों के टैक्स रिटर्न्स ऑनलाइन भरता था और वो इन सब चीजों से अच्छे से वाकिफ था.

Advertisement

बेटे के जन्म के बाद पहली बार आउटिंग पर दि‍खे सैफ-करीना

डीसीपी सचिन पाटिल ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'बीकेसी साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी को दूसरे राज्य से पकड़ा और सोमवार को उसे मुंबई लाया गया.' दूसरे ऑफिसर ने कहा कि वो आरोपी के IP एड्रेस का पता लगाने में जुटे हुए थे.

ज्वाइंट कमीशनर ऑफ पुलिस (क्राइम) संजय सक्सेना ने बताया, 'आरोपी करीना का फोन नंबर ऑनलाइन ढूंढ़ रहा था, तभी उसे करीना के पैन कार्ड डिटेल्स मिल गए. 1 अक्टूबर को करीना के चार्टेड अकाउंटेंट ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि किसी ने करीना का इनकम टैक्स अकाउंट हैक कर लिया है और फर्जी रिटर्न क्लेम भी भर दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement