Advertisement

क्या आप जानते हैं गाल, होंठ और हाथ पर किस करने का मतलब

किस के बारे में बहुत सी बातें, कविताएं लिखी और कही गई हैं लेकिन ऐसा क्या है जो अब तक नहीं कहा गया? बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि किस भी एक तरह की जुबान है.

किस करने का मतलब किस करने का मतलब
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

प्यार के इजहार का एक बेहद प्रचलित तरीका है. लोग अक्सर सामने वाले के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए किस करते हैं.

जिस वक्त आप किसी से अपने प्यार का इजहार करते हैं ये जरूरी हो जाता है कि आप अपनी उस बात को किसी तरह प्रदर्शित भी करें. अपनी इन भावनाओं को कुछ लोग उपहार देकर इस प्रदर्शित करते हैं तो कुछ किस करके.

Advertisement

किस के बारे में बहुत सी बातें, कविताएं लिखी और कहीं गई हैं लेकिन ऐसा क्या है जो अब तक नहीं कहा गया? बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि किस भी एक तरह की जुबान है.

किस करके आप अपनी भावनाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं . अपने दिल की बात को अपने पार्टनर को समझाने का ये सबसे अच्छा और खास तरीका है.

क्या आप जानते हैं ये जुबान?

1. गाल पर किस करने का मतलब
गाल पर किस करने से स्नेह झलकता है. यह सहयोग और पूर्णता को प्रदर्शित करता है. इसके अलावा यह आकर्षण का भी प्रतीक है.

2. होंठों पर किस करने का मतलब
ये जुनून को दर्शाता है. ये प्यार को जताने का बेहतरीन तरीका है.

3. कॉलरबोन पर किस करने का मतलब
कॉलरबोन पर किस करना अंतरंगता को दर्शाता है. शारीरिक आकर्षण को जताने का यह अच्छा तरीका है.

Advertisement

4. कानों पर किस करने का मतलब
सेक्सुअल इंटेंशन को जताने के लिए कान पर किस करते हैं. हालांकि इसका प्रभाव पूरी तरह किस करने वाले के इरादे पर निर्भर करता है.

5. हाथों पर किस करने का मतलब
किसी के प्रति अपनी पसंद का इजहार करने के लिए हाथों पर किस कर सकते हैं. इसके अलावा यह विश्वास का भी प्रतीक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement