Advertisement

व्यापम घोटाले में शिवराज सिंह सहित संघ भी शामिल: दिग्वि‍जय सिंह

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में व्यापम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला मुख्यमंत्री की नाक के नीचे होता हो रहा और वो कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है. इसमें आरएसएस के साथ बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में दिग्विजय सिंह आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में दिग्विजय सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:18 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वि‍जय सिंह ने व्यापम घोटाला मामले में शि‍वराज सिंह चौहान के साथ ही संघ को जिम्मेदार ठहराया है. आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में कांग्रेस नेता ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला सात साल तक मुख्यमंत्री की नाक के नीचे होता हो रहा और वो कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है. इस घोटाले में आरएसएस के साथ बड़े-बड़े लोग शामिल हैं.

दिग्विजय ने कहा, 'मैं तीन साल से व्यापम के खिलाफ बोल रहा हूं, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. दो हजार लोग अब तक गिरफ्तार हैं. इसमें अधिकांश स्टूडेंट है, जो नौकरी पाना चाहते थे. 2009 में पहली बार इसमें शिकायत हुई थी.'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'इस मामले की जानकारी होते हुए भी शिवराज जी ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की. यदि वह ईमानदार हैं, तो सीबीआई जांच की मांग करें. इससे सब साफ हो जाएगा. यहां तो चोर से पूछा जा रहा है कि आपने चोरी की या नहीं.'

सीएम की नाक के नीचे घोटाला
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अभी तक 10 फीसदी भी जांच नहीं हुई है. सीबीआई को केस ट्रांसफर करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में जांच होनी चाहिए. यह घोटाला सात साल तक सीएम की नाक के नीचे होता रहा है. वह कह रहे है कि उन्हें पता ही नहीं है.

संदेहास्पद है सभी मौत
दिग्विजय ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि पत्रकार अक्षय की मौत कैसे हुई, लेकिन वह तो बिलकुल ठीक था. ऐसे में अचानक हार्ट अटैक कैसे हो गया. ऐसे कई लोग हैं जिनकी मौत संदेहास्पद तरीके से हो गई. मैं अक्षय के परिवार के विसरा रिपोर्ट को एम्स में ट्रांसफर करने की मांग से सहमत हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement