Advertisement

दिल बेचारा एक्ट्रेस के लुक को फैन ने बताया खराब, मिला कुछ ऐसा जवाब

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- आपका हेयरस्टायल अच्छा लगा लेकिन आप इस फोटो में बेहद खराब लग रही हैं. पता नहीं शायद मेकअप ना होने की वजह से या फिल्टर ना होने की वजह से ऐसा है. इस पर स्वास्तिका मुखर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

स्वास्तिका मुखर्जी स्वास्तिका मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

वेबसीरीज पाताल लोक में अपनी एक्टिंग से चर्चा हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी हाल ही में अपने हेयरस्टायल के चलते ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने अपनी इस सेल्फी के सहारे अपने न्यू हेयरस्टायल को शेयर किया है. एक्ट्रेस फिलहाल अंडरकट हेयरस्टायल में देखी जा सकती हैं जो काफी स्टायलिश हैं. हालांकि स्वास्तिका को सोशल मीडिया यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की जिसका एक्ट्रेस ने बेहद कूल अंदाज में जवाब दिया.

Advertisement

दरअसल स्वास्तिका ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक में इसी हेयरस्टायल के साथ सेल्फी डाली हुई है. स्वास्तिका के एक फैन ने उनके हेयरस्टायल तो की लेकिन साथ में ये भी कहा कि वे इस तस्वीर में काफी खराब लग रही हैं. इस यूजर ने लिखा- आपका हेयरस्टायल अच्छा लगा लेकिन आप इस फोटो में बेहद खराब लग रही हैं. पता नहीं शायद मेकअप ना होने की वजह से या फिल्टर ना होने की वजह से ऐसा है. इस पर रिएक्ट करते हुए स्वास्तिका ने कूल अंदाज में कहा कि खराब आजकल ट्रेंड में है. खराब दिखने के लिए चीयर्स. कई फैंस को स्वास्तिका का पॉजिटिव अंदाज पसंद आया और उनके लुक की तारीफ भी की.

सुशांत के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं स्वास्तिका

गौरतलब है कि स्वास्तिका बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ ही समय पहले एमेजॉन की ओरिजिनल वेबसीरीज पाताललोक में एक अहम किरदार निभाया था. इस वेबसीरीज के बाद स्वास्तिका सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का भी हिस्सा थीं. इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस संजना संघी की मां का रोल निभाया था. सुशांत के निधन के बाद से ही स्वास्तिका ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट सुशांत को डेडिकेट करते हुए पोस्ट किए हैं. वे इससे पहले भी सुशांत के साथ फिल्म ब्योमकेश बक्शी में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement