Advertisement

विकास गुप्ता की मेकर्स से अपील, थिएटर में रिलीज हो सुशांत की आखिरी फिल्म

विकास ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- प्लीज पोस्ट और ट्वीट करिए, दिल बेचारे के मेकर्स से अपील करिए कि फिल्म दिल बेचारा को थिएटर में रिलीज किया जाए. जब भी वो ओपन हो. हम केवल निवेदन करेंगे.

विकास गुप्ता विकास गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को आएगी. सुशांत की ये आखिरी फिल्म है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से फैंस खुश नहीं हैं. फैंस चाहते हैं कि फिल्म की थिएटर रिलीज हो. अब विकास गुप्ता ने भी मेकर्स से अपील की है कि वो सुशांत की फिल्म को थिएटर में रिलीज करें.

Advertisement

विकास ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- प्लीज पोस्ट और ट्वीट करिए, दिल बेचारे के मेकर्स से अपील करिए कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाए. जब भी वो ओपन हो. हम केवल निवेदन करेंगे. अच्छाई की ताकत बहुत कुछ बदल सकती है. इसी के साथ उन्होंने ReleaseDilBecharaINTheatre हैशटेग का इस्तेमाल किया.

टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की मौत से दुखी जय भानुशाली, बोले- सुसाइड हल नहीं

जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद कई फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वे सुशांत की फिल्म को थिएटर्स में देखना चाहते हैं. वो सुशांत को ट्रिब्यूट देना चाहते थे. कई फैंस ने ये भी कहा कि वे इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. इस फिल्म को थिएटर में रिलीज होना चाहिए.

Advertisement

हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है दिल बेचारा

दिल बेचारा हॉलीवुड फिल्म The Fault in our Stars की रीमेक है. फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी को कास्ट किया गया है. दिल बेचारा के जरिए वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. वहीं फिल्म में सैफ अली खान का भी कैमियो देखने को मिलेगा. फिल्म के साथ म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान और अमिताभ भट्टाचार्य भी जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement