Advertisement

गुप्त मिशन पर दिलीप कुमार 2 बार पाकिस्तान पहुंचे: खुर्शीद महमूद कसूरी

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने मुंबई में अपनी पुस्तक के विमोचन के बाद कहा है कि जाने-माने फिल्म एक्टर दिलीप कुमार दो बार गुप्त मिशन पर पाकिस्तान गए थे.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने मुंबई में अपनी पुस्तक के विमोचन के बाद कहा है कि जाने-माने फिल्म एक्टर दिलीप कुमार दो बार गुप्त मिशन पर पाकिस्तान गए थे.

कसूरी ने मंगलवार को डॉन से कहा, 'अपनी इस यात्रा के खिलाफ सोमवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद मैंने सोचा कि शांति के महान प्रेरकों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मैंने मणि भवन में महात्मा गांधी के अनुयायियों से मुलाकात की. गांधी ने भारत से पाकिस्तान को उसकी बकाया धनराशि दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन किया था, जिसे पाकिस्तान में कोई नहीं जानता. इसके बाद मैं जिन्ना हाउस गया और उसकी दशा देखकर मेरा दिल टूट गया. इसे आसानी से मुंबई में पाकिस्तान का वाणिज्यदूतावास बनाया जा सकता था.'

Advertisement

अपनी भारत यात्रा के आखिरी दिन कसूरी ने दिलीप कुमार से मुलाकात के बारे में कहा, 'दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने मुझे बताया कि वह दो बार गुप्त मिशन पर भारत सरकार की तरफ से विशेष विमान से पाकिस्तान गए थे. मुझे लगता है उनका पहला दौरा जिया उल हक के शासन काल में हुआ था और दूसरी बार वह हाल ही में पाकिस्तान गए थे.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement