Advertisement

दिलजीत दोसांझ की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज

करण जौहर, लारा दत्त, दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज.

फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का पोस्टर फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का पोस्टर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से एक बार फिर लारा दत्ता कॉमेडी अवतार में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, राणा डग्गुबती और रितेश देशमुख भी फनी किरदारों में दिख रहे हैं.

ट्रेलर में फनी गबरू दिलजीत दोसांझ चुलबुले अंदाज में लोगों को गुदगुदाते दिख रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा की फैशन डिजाइनर के किरदार में दिलजीत संग कॉमेडी केमिस्ट्री भी शानदार है. जारी ट्रेलर में कई सितारों को एक साथ देखना और उन पर आजमाए गए कॉमेडी पंच भी हंसाते हैं.

Advertisement

करण जौहर का छलका दर्द, इन 3 बड़े स्टार्स ने ठुकराई उनकी फिल्में

सबसे मजेदार करण जौहर को करण-अर्जुन और कुछ कुछ होता है फिल्म को लेकर किया गया पंच है. बॉम्बे वेलवेट के बाद एक बार फिर करण जौहर को ऑनस्क्रीन देखना मजेदार है.इसके अलावा दिलजीत का सुशांत सिंह राजपूत को धोनी मानकर बात करने वाला जुमला भी मजेदार है.

23 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट किया है इंडो-अमेरिकन डायरेक्टर चाकरी टोलेटी ने.

देखें ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement