Advertisement

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद दीपा ने जीता गोल्ड मेडल

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनकर इतिहास रचने के कुछ घंटों के बाद दीपा कर्माकर ने रियो ओलंपिक खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में वाल्ट्स फाइनल में गोल्ड मेडल जीता.

दीपा कर्माकर दीपा कर्माकर
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनकर इतिहास रचने के कुछ घंटों के बाद दीपा कर्माकर ने रियो ओलंपिक खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में वाल्ट्स फाइनल में गोल्ड मेडल जीता.

महिला वाल्ट्स फाइनल में शीर्ष पर दीपा
22 साल की दीपा 14.833 अंक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ महिला वाल्ट्स फाइनल में शीर्ष पर रहीं और इस वैश्विक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जो भारतीय जिम्नास्ट के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

पहले प्रयास में ही 14.833 अंक
दीपा ने पहले प्रयास में ही 14.833 अंक जुटाए. उन्होंने अपने दूसरे और अंतिम प्रयास में 14.566 अंक जुटाए. वाल्ट्स में दीपा के इस गोल्ड मेडल का हालांकि उनके ओलंपिक क्वालीफिकेशन से कोई लेना-देना नहीं है.

पहली बार भारतीय महिला ने जीता गोल्ड
भारतीय जिम्नास्टिक अधिकारियों ने बताया कि पहली बार किसी भारतीय महिला ने वैश्विक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement