Advertisement

सरकार ने जिम्नास्ट दीपा करमाकर को सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी दीपा करमाकर ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की जिन्होंने वर्ल्ड प्रतियोगिता में पदक जीतने के इस खिलाड़ी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार की तरफ से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया.

दीपा कर्माकर दीपा कर्माकर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनी दीपा करमाकर ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की जिन्होंने वर्ल्ड प्रतियोगिता में पदक जीतने के इस खिलाड़ी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार की तरफ से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया.

दीपा कर्माकर को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए जितेंद्र ने कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है और उन्हें स्वयं को इसमें विशेष गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि इस जिम्नास्ट से यह उपलब्धि उस समय हासिल की है जब वह पूर्वोत्तर के प्रभारी मंत्री थे.

Advertisement

जितेंद्र ने कहा कि दीपा कर्माकर ने ऐसे खेल को चुनकर जो सिर्फ मुश्किल ही नहीं है बल्कि जिसमें कड़ी मेहनत और जोखिम भी है सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लड़कियों के लिए उदाहरण पेश किया है.

पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री जितेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले हफ्ते जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान दीपा की उपलब्धि का विशेष तौर पर जिक्र किया था. दीपा को सभी तरह की सरकारी सहायता का आश्वासन देते हुए मंत्री ने कहा कि वे उनके बारे में पहले ही खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बात कर चुके हैं जिन्होंने उसकी मदद के लिए आदेश भी जारी किए हैं.

दीपा के साथ उनके कोच श्री विश्‍वेश्‍वर नंदी भी थे. नंदी ने कहा कि दीपा ने महज पांच वर्ष की अवधि से ही इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी. उन्‍होंने कहा कि अभी तक दीपा ने विभिन्‍न अंतरराष्‍ट्रीय, राष्‍ट्रीय एवं राज्य स्‍तरीय प्रतियोगिताओं में 67 स्‍वर्ण पदक समेत 77 पदक जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement