Advertisement

पाकिस्तान ने दाऊद को दे रखी है खुली छूट, इंटरपोल दे दी हैरान करने वाली जानकारी

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर पिछले दिनों सरकारी महकमे में खूब हलचल मची. लेकिन इस बीच पाकिस्तानी इंटरपोल ने जो जानकारी साझा की है, वह चौंकाने वाली है. इस्लामाबाद इंटरपोल डिवीजन के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत से मिली जानकारियों को दरकिनार कर दिया है और दाऊद पड़ोसी मुल्क की वॉचलिस्ट में ही नहीं है.

दाऊद इब्राहिम की फाइल फोटो दाऊद इब्राहिम की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर पिछले दिनों सरकारी महकमे में खूब हलचल मची. लेकिन पाकिस्तानी इंटरपोल ने जो जानकारी साझा की है, वह चौंकाने वाली है. इस्लामाबाद इंटरपोल के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत से मिली जानकारियों को दरकिनार कर दिया है और दाऊद पड़ोसी मुल्क की वॉचलिस्ट में ही नहीं है.

इसका सीधा सा अर्थ यह है कि पाकिस्तान दाऊद पर कोई नजर नहीं रख रहा है. यही नहीं दाऊद के परिवार के किसी भी सदस्य को लेकर भी ऐसी कोई निगरानी नहीं रखी जा रही है. इस्लामाबाद इंटरपोल ने भारत में अपनी समकक्ष संस्था को बताया कि इमिग्रेशन रिकॉर्ड में भी उन पासपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है जो दाऊद इब्राहिम इस्तेमाल करता है.

Advertisement

नई दिल्ली इंटरपोल को इस्लामाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक, वॉचलिस्ट में न होने के कारण दाऊद पोर्ट और एयरपोर्ट पर बिना किसी रोक-टोक के आता जाता है और हिरासत में नहीं लिया जा सकता. दिलचस्प है कि यह सब ऐसे समय हुआ है, जब पिछले दिनों संसद में केंद्र सरकार के एक मंत्री ने बयान दिया था कि दाऊद कहां है, इसकी सटीक जानकारी सरकार के पास नहीं है. हालांकि, बाद में विवाद होने पर सफाई दी गई और फिर कहा गया कि दाऊद पाकिस्तान में ही है.

जारी है रेड कॉर्नर नोटिस
गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी है. इसका मतलब यह है कि सदस्य देशों को उसके पासपोर्ट या अन्य अहम जानकारी एक दूसरे से साझा करनी होगी. इसके अलावा उसके बारे में कहीं कोई जानकारी मिलने पर भारत को बताना होगा. लेकिन इस्लामाबाद इंटरपोल डिवीजन से दी गई जानकारियों के स्पष्ट है कि मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद को पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है.

Advertisement

दाऊद के पास हैं चार पासपोर्ट
भारत ने पाकिस्तान के साथ साझा किए गए दस्तावेजों में दाऊद के चार पार्सपोर्ट की पूरी जानकारी दी है. इन पासपोर्टों में दो पाकिस्तान, एक यूएई और एक यमन द्वारा जारी किया गया है. एक पासपोर्ट जिसका नंबर G866537 है, इसे रावलपिंडी से जारी किया गया है. यूएई से जारी पासपोर्ट का नंबर A717288 और यमन से जारी पार्सपोर्ट का नंबर F823692 है. पाकिस्तान से दाऊद को दूसरा पार्सपोर्ट कराची से जारी किया गया है, जो शेख अब्दुल के नाम से है. इसका नंबर A1332945 है.

भारत ने पाकिस्तान को दऊद के चार पते भी बताएं हैं. इसमें एक पता कराची के नूराबाद हिल एरिया का है, जहां दाऊद का बंगला है. इसके अलावा कराची के मार्गला रोड एफ-62 स्ट्रीट, हाउस नंबर-22 और 29 व क्लिफटन कराची में मोइन पैलेस के दूसरे माले पर भी दाऊद का घर है.

यूएन ने माना है आतंकी
साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद की जांच कर रही सीबीआई स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कई बार दावा किया है कि दाऊद पाकिस्तान में है. एसटीएफ का कहना है कि वह एयरपोर्टों से बिना किसी रोक-टोक के आता जाता है. अलकायदा के साथ दाऊद के संबंधों के कारण संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे दुनिया के लिए आतंकवादी घोषित कर रखा है. सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक यूएन भी कई मौकों पर यह स्वीकार चुका है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement