Advertisement

Alto से लेकर Swift तक Maruti के इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट

अगर आप इस महीने मारुति के पेट्रोल वैरिएंट वाले कार लेने के मूड में हैं, तो ये खबर आपके काम की है. मारुति पेट्रोल की कीमतों में डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि इसमें Nexa डीलरशिप से बिकने वाले कारों को शामिल नहीं किया गया है.

Maruti के इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट Maruti के इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

अगर आप इस महीने मारुति के पेट्रोल वैरिएंट वाले कार लेने के मूड में हैं, तो ये खबर आपके काम की है. मारुति पेट्रोल की कीमतों में डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि इसमें Nexa डीलरशिप से बिकने वाले कारों को शामिल नहीं किया गया है.

ऑटोकारइंडिया ने कीमतों में डिस्काउंट की जानकारी साझा किया है. Maruti Alto जोकि कंपनी के पॉपुलर कार में से एक है इसमें ग्राहक 45,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.  Alto 800 LXi petrol और CNG मॉडल में 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही ग्राहक 20,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

इसी तरह ग्राहक Alto K10 में भी 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर जोड़कर 45,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहकों को ये लाभ सारे मैनुअल और AMT वैरिएंट में मिलेंगे.

जिन ग्राहकों को मारुति की Celerio कार बेहद पसंद है, उनके लिए भी खुशखबरी है क्योंकि इसमें भी 45,000 रुपये का डिस्काउंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. हालांकि इसके AMT वैरिएंट में ग्राहकों को केवल 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन एक्सचेंज बोनस 25,000 रुपये का ही मिलेगा. साथ ही कार के CNG वैरिएंट्स में स्टिकर प्राइस पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

अब मारुति के सबसे पॉपुलर और बेस्टसेलर कार यानी Swift की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके सारे वैरिएंट पर 15,000 रुपये का कैशबैक ऑफर और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ध्यान रहे डिस्काउंट की कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से बदल सकती है. जो यहां दी गई कीमतों से मेल ना खाती हो. यहां दी गई सारें कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement